सेंसर बोर्ड इस वक्त करप्शन को लेकर निशाने पर है। हाल फिलहाल में साउथ एक्टर विशाल ने सेंसर बोर्ड को लाखों रुपये देकर फिल्म पास कराने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि फिल्म को पास कराने के लिए उनक
पास कोई और रास्ता नहीं बचा था। विशाल के स्टेटमेंट के बाद सीबीएफसी के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी ने भी चौंकाने वाला खुलासा किया। एंटरटेनमेंट के गलियारों से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। तमिल एक्टर विशाल ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन (CBFC) पर रिश्त लेकर फिल्म पास करने का आरोप लगाया है। उनके स्टेंटमेंट से इंडस्ट्री में हर कोई स्तब्ध है। उनके बाद सीबीएफसी के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी ने एक्टर की इन बातों का समर्थन करते हुए प्रसून जोशी से जुड़े कई और खुलासे किए। मामले के तूल पकड़ते ही लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स सामने आए हैं। विशाल के समर्थन में कई लोगों ने अपनी बात रखी है, जिस पर अब तमिल एक्टर ने रिएक्ट किया है। प्रसून जोशी पर लगाया घूस लेने का आरोप विशाल ने बताया था कि उनकी फिल्म 'मार्क एंटनी' के हिंदी वर्जन को पास कराने के लिए उन्हें सेंसर बोर्ड को 6.5 लाख रुपये घूस खिलाने पड़े थे। उनका स्टेटमेंट सामने आने के बाद इंडस्ट्री में हर तरफ हाहाकार मच गया। इसके बाद सीबीएफसी के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी ने एक्टर की इन बातों को सच बताते हुए प्रसीन जोशी के इस्तीफे की मांग की है। विशाल ने किया धन्यवाद साउथ एक्टर विशाल ने वीडियो शेयर कर सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म पास कराने के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया था, जिसके बाद सरकार ने तुरंत जांच के आदेश दिए थे। विशाल ने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए शनिवार सुबह एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''मै मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन ऑफ ब्रॉडकास्टिंग को धन्यवाद करता हूं कि सीबीएफसी में भ्रष्टाचार से जुड़े इतने महत्वपूर्ण मुद्दे पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई की। मैं उम्मीद करता हूं कि यह उन सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए संदेश होगा, जो घूस लेकर काम करते हैं या ऐसा करने के बारे में सोच रहे हैं।'' उन्होंने आगे लिखा, ''मैं पीएम नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे के साथ उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं, जो इस मुद्दे को बाहर लेकर आए। ऐसे एक्शन मेरे जैसे कॉमन मैन के लिए सेंस ऑफ सैटिसफैक्शन की फीलिंग देते हैं कि न्याय जरूर होगा। जय हिंद।'' क्या कहा पहलाज निहलानी ने? विशाल के स्टेटमेंट के बाद पहलाज निहलानी ने उनकी बात को सही बताते हुए प्रूसन जोशी को इस्तीफा देने की नसीहत दे डाली। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह पुरानी परंपरा है। उसने (विशाल) सीबीएफसी को बहुत अच्छे से एक्सपोज किया है। जब केंद्रीय सरकार बनी थी, तब हमने 'ना खाउंगा ना खाने दूंगा' जैसी बात सुनी थी। लेकिन सीबीएफसी खुलेआम घूस ले रही है। चेयरमैन ऑफिस नहीं आते, न ही वो दिन भर का काम देखते हैं।
Comments