पहले राउंड में 13 अक्टूबर व दूसरे राउंड में 27 अक्टूबर को होगी परीक्षा* *खोजी/सुनीता गोयल* *रेवाड़ी* बच्चों में शुरुआत से ही यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करना ही मुख्य उद्देश्य। जिला पुलिस द
वारा वीरवार को सड़क सुरक्षा क्विज कंपीटिशन को लेकर जिला सचिवालय सभागार में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री जयपाल की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कॉलेज प्राचार्य और प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपाल ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे (हरियाणा) व पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी दीपक सहारन भा.पु.से. के दिशा निर्देश अनुसार जिला रेवाड़ी के सभी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई इत्यादि में यातायात को लेकर स्कूल स्तरीय सङक सुरक्षा क्विज कम्पटीशन करवाया जाएगा। पहले राउंड में 13 अक्टूबर व दूसरे राउंड में 27 अक्टूबर को परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। यह परीक्षा 4 स्तरों में होगी। पहले लेवल में कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थी, लेवल 2 में कक्षा 6 से 8 तक, लेवल 3 में कक्षा 9 से 12वीं तक तथा लेवल 4 में कॉलेज के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। यह प्रतियोगिता 4 स्तरों जिसमें ब्लॉक स्तर, उप-मण्डल स्तर, जिला स्तर व राज्य स्तर पर की जाएगी। ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को उप-मण्डल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। उप-मण्डल स्तर पर प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। सभी स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितिय तथा तृतीया आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाऐगा। उन्होंने बताया कि इस तरह की प्रशोनत्तरी प्रतियोगिता का मकसद विद्यार्थियों को प्रारम्भ से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा उनकी पालना करने के लिए प्रेरित करना है क्योंकि बचपन से सीखा हुआ सबक जिन्दगी भर याद रहता है। इसी उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस विभाग द्वारा इस बारे में सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों से अनुरोध किया कि जिला रेवाड़ी के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों, मुख्य अध्यापकों को भी निर्देश दें कि वह अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता के लिए अच्छी तैयारी करवाए और हिस्सा लेने के बारे में भी प्रोत्साहित करे। इस अवसर पर यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह, इंचार्ज सिटी ट्रैफिक निरीक्षक बहादुर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी नसीब सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विक्रमसिंह, खंड शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी सतपाल धूपिया, बीईओ पृथ्वीसिंह, जाटूसाना बीईओ राजकुमार जलवा, नाहड़ बीईओ राजेंद्र शर्मा, डीपीसी मोहिंद्र सिंह विभिन्न स्कूलों/कॉलेज के प्राचार्य और प्रतिनिधि के साथ आईटीआई प्राचार्य भी मौजूद रहे।
Comments