17 बिग बॉस ओटीटी 2 के खत्म होने के बाद अब सलमान खान जल्द ही अपने नए सीजन के साथ टीवी पर लौट रहे हैं। उनके बिग बॉस सीजन 17 से अब तक कई प्रोमोज आउट हो चुके हैं। 15 अक्टूबर को ऑनएयर होने जा रहा है। अब हाल ही
में टीवी की इस लोकप्रिय हसीना ने सलमान खान के शो में आने की हिंट फैंस को दे दी है। सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 17 का आगाज बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। कलर्स के इस विवादित शो की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है। इस शो के अब तक अंकिता लोखंडे से लेकर सुरभि चंदना और ईशा सिंह सहित कई टीवी हसीनाओं के नाम बिग बॉस 17 में पार्टिसिपेशन के तौर पर सामने आ रहे हैं। अब हाल ही में टेलीविजन की लोकप्रिय अभिनेत्री ने सलमान खान के शो में हिस्सा लेने का हिंट अपने फैंस दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए गणपति बप्पा से उनके सफर में मदद करने के लिए दुआ की। बिग बॉस 17 में तहलका मचाएगी ये टीवी हसीना बिग बॉस 17 के लिए अब तक जो भी नाम सामने आए हैं, उस पर किसी भी सेलिब्रेटी या चैनल की तरफ से नामों पर आधिकारिक मुहर नहीं लगाई गयी है। हालांकि, अब हाल ही में 'उड़ारिया' एक्ट्रेस ने बिग बॉस 17 का हिस्सा बनने की एक हिंट दे दी है। हाल ही में उड़ारिया में प्रियंका चाहर चौधरी की छोटी बहन 'जैस्मीन' का किरदार निभाने वालीं ईशा मालवीय ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ये अंदाजा लगा रहे हैं कि ये एक्ट्रेस की तरफ से विवादित शो का हिस्सा बनने जा रही हैं।
Comments