पुलिस ने आनलाईन ठगी करने के मामलें में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Khoji NCR
2023-09-29 09:25:03

हथीन/माथुर : निरीक्षक संदीप मोर प्रभारी अपराध जांच शाखा पुन्हाना ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार को हवलदार अमर सिंह अपनी टीम के साथ गस्त में बस अड्डा पुन्हाना मौजूद था। उसी समय गुप्त सूचन

ा प्राप्त हुई कि मुस्तकीम उर्फ समीर पुत्र शेर मौहम्मद निवासी झाडपुरी पिनगवा जिला नूंह फर्जी फेसबुक अकाऊंट पर सस्ते में मोबाईल फोन वगैरा बेचने की ऐड डालकर लोगों को अपने झांसे में लेकर धोखाधडी करके एडवांस रूपये अपने फर्जी फोन-पे व गूगल पे अकांउट डलवाकर आनलाईन ठगी करता है। जो आज शिकरावा मोड पर गांव जाने के लिये सवारी के इंतजार में खडा है। जिस सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर शिकरावा मोड पुन्हाना से एक शख्स को काबू किया। नाम पता पूछने पर शख्स ने अपना नाम मुस्तकीम उर्फ समीर उपरोक्त बतलाया। तलाशी लेने पर उसके कब्जा से एक मोबाईल फोन सिम सहित बरामद हुआ। फोन की जांच करने पर फोन में फेसबुक एप पर फर्जी फेसबुक अकांउट, फ्राड करने के सबंध में संदिग्ध चैटिंग, संदिग्ध आनलाईन लेन-देन वा ओडियो काल इत्यादि मिला। मोबाईल फोन वा उसमें प्रयोग की गई सिमों को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया। जिस सबंध में थाना साईबर अपराध नूंह में सबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज रजिस्टर करके आरोपी उक्त को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। मुकदमा के सबंध में आरोपी उक्त से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी मुस्तकीम उर्फ समीर उक्त ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी मुस्तकीम उर्फ समीर उपरोक्त को न्यायालय में पेश करके जेल भेजा गया।

Comments


Upcoming News