*श्रमदान दिवस के रूप में मनाया जाएगा ’स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम*

Khoji NCR
2023-09-28 12:04:59

खोजी/मनोज गोयल गुडियानिया* *मानेसर* इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के तहत 1 अक्टूबर रविवार को श्रमदान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10 बजे से होगी। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिन

िधियों सहित आमजन की भी भागीदारी होगी। स्वयंसेवक व स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। रविवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता व निदेशक डाॅ यशपाल यादव ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम सभी वार्डों में आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए वार्ड कमेटी को भी शामिल किया जाना चाहिए। साथ ही पूर्व सरपंच या अन्य जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। इस वर्चुअल बैठक में मानेसर नगर निगम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग और संयुक्त आयुक्त दिनेश कुमार शामिल रहे। आयुक्त ने निगम की सेनिटेषन विंग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि यह एक अभियान है इसे केवल फोटो खिंचवाने तक ही सीमित न रखा जाए। पूरे क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बेहतर हो,यह भी सुनिष्चित किया जाए। उन्होंने सेनिटेषन विंग को आदेष दिए कि निगम क्षेत्र में जहां कहीं भी कूड़ा पड़ा हुआ है, इस दिन वहीं से सफाई की षुरूआत होनी चाहिए। उन्होंने एसबीएम कंसल्टेंट से आदेश देते हुए कहा कि क्षेत्र के सभी प्रस्तावित वार्डों में दो जगह चिन्हित की जाए ताकि वार्ड को पूरी तरह से साफ किया जा सके। संयुक्त आयुक्त दिनेश कुमार ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेश देते हुए कहा कि इस दिन सभी एक घंटे का श्रमदान करें ताकि क्षेत्र को स्वच्छ किया जा सके। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को एक मिशन के रूप में मनाया जाए। इन जगहों पर आयोजित होंगे कार्यक्रम- श्रमदान दिवस के दिन रविवार को गांव गढ़ी हरसरू, गोपालपुर रेलवे स्टेशन अंडरपास, हरसरू मार्केट में शिव मंदिर के पास, वजीरपुर के सामुदायिक केंद्र, ढोरका के सामुदायिक केंद्र, मेवका के अंबेडकर भवन, हयातपुर में पुलिस स्टेशन के पास, हयातपुर बस स्टैंड के पास, गांव बढ़ा के कम्युनिटी सेंटर, नवादा फतेहपुर जोहड़ के पास, सिकंदरपुर बढ़ा में सरपंच वाली गली, रामपुरा चैक, रामपुरा अंडरपास, लखनौला स्टेडियम और शहीद स्मारक, झुंड सराय वीरान और आबाद में बस स्टैंड वाली गली, भांगरौला में जेपी स्कूल के पास, कांकरौला में डिप्टी चैक, नाहरपुर कासन बस स्टैंड से कम्युनिटी सेंटर के पास, बांसहरिया मार्केट, बांस कुसला धर्मकांटा, मानेसर 27 फुटा रोड़, गांव ढ़ाना जौहड़ और शहीद स्मारक, गांव कासन मार्केट, कासन में मंदिर के पास, फाजिलवास में मार्केट के पास, कुकडौला में बस स्टैंड के पास, गांव शिकोहपुर में जौहड़ के पास, गांव खोह में पुजारी वाली गली, खोह मार्केट, सेक्टर-1 मार्केट, सेक्टर-2 सेंट्रल पार्क, आईएमटी चौक , सेक्टर-8 फायर स्टेशन रोड़, सेक्टर-7 पुलिस स्टेशन के पास, सेक्टर-6 में लेबर चौक के पास आदि जगहों पर सफाई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Comments


Upcoming News