खेरा देवत मंदिर से सैकड़ो साल पुरानी अष्टधातू की मूर्तियां चोरी

Khoji NCR
2023-09-27 10:50:47

होडल, डोरीलाल गोला होडल व आसपास के क्षेत्र में चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है की चोरों ने अब मंदिरों को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। मंगलवार देर रात चोर कच्चा तालाब स्थित प्राचीन खेरा

ेवत मंदिर में से सैकड़ो साल पुरानी अष्टधातू की मूर्तियों को चुराकर ले गए। मंदिर का महंत जब सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंचा तो उसने वहां भगवान की मूर्ति गायब देखी। जैसे ही आसपास के लोगों को मंदिर में चोरी की सूचना मिली वैसे ही आसपास के सैकड़ो लोग मंदिर पर एकत्रित हो गए। लोगो ने मामले की सूचना होडल थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। कच्चा तालाब स्थित प्राचीन मंदिर खेरा देवत में देर रात चोर मंदिर का गेट खोलकर लगभग चार सौ साल पुरानी अष्टधातू की दर्जन भर से ज्यादा मूर्तियों को चुराकर ले गए। मंदिर के महंत गोपालदास जब सुबह मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने भगवान की मूर्तियों को गायब देखा। मंदिर में से मूर्ति चोरी की सूचना आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही आसपास से सैकड़ो महिला-पुरुष श्रद्धालु मंदिर पर एकत्रित हो गए। महंत गोपाल दास ने बताया की चोर मंदिर में से अष्टधातु की राधा-कृष्ण, लड्डू गोपाल के अलावा भगवान की लगभग एक दर्जन से ज्यादा मूर्तियों को चुराकर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी ने डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुला लिया। मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं का कहना है कि जब मंदिर में भगवान ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा की क्षेत्र में आए दिन बढ़ती चोरी की वारदात पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाने का काम कर रही है। मंदिर में हुई चोरी की वारदात से क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है। इस मामले में होडल थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह का कहना है कि जल्द चोरों की गिरफ्तारी कर मूर्तियों को बरामद किया जाएगा।

Comments


Upcoming News