स्टार प्रभास ने पकड़ी शाह रुख-सलमान की राह? 'आदिपुरुष' के फ्लॉप होने के बाद साउथ स्टार ने उठाया ये कदम

Khoji NCR
2023-09-27 08:21:45

आदिपुरुष के बाद अब साउथ सुपरस्टार प्रभास एक बार फिर से अपने एक्शन मोड़ में लौट आए हैं। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी उनकी फिल्म सलार 22 दिसंबर को शाह रुख खान की डंकी के साथ सिनेमाघरों में टक्कर

लेने वाली है। हालांकि अब प्रभास ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के लिए शाह रुख खान और सलमान खान के फुट स्टेप फॉलो कर रहे हैं। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर प्रभास 'बाहुबली-2' के बाद से ही एक ब्लॉकबस्टर फिल्म देने की कोशिश में जुटे हुए हैं, लेकिन उनकी ये मुराद अब तक पूरी नहीं हुई है। लास्ट फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज से प्रभास को काफी उम्मीद थी, लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गयी। 'आदिपुरुष' के बाद अब प्रभास जल्द ही प्रशांत नील की फिल्म 'सालार' में नजर आएंगे, इस मूवी में उनका दमदार एक्शन होगा। क्रिसमस के खास मौके पर ये फिल्म 'डंकी' के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी। प्रभास को आदिपुरुष की शूटिंग के दौरान कई बार हुआ ये महसूस आपको बता दें कि प्रभास और कृति सेनन स्टारर 'आदिपुरुष' जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तो उस समय फिल्म के VFX से लेकर इसके डायलॉग्स और लुक के लिए मेकर्स को दर्शकों से काफी खरी खोटी सुनने को मिली थी। अब कोई-मोई.कॉम में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार प्रभास के एक दोस्त ने बातचीत में ये बताया कि प्रभास को आदिपुरुष की शूटिंग के दौरान कई बार फिल्म की लेंथ को लेकर और कई चीजों को लेकर सही महसूस नहीं हुआ। हालांकि, निर्देशक ओम राउत ने उन्हें इस बात का विश्वास दिलाया कि सब चीजें जैसे डिजाइन और प्लान की गयी हैं, उस हिसाब से ही हो रही हैं। लेकिन अब फिल्म का फाइनल आउटकम आया, तो एक्टर को निराशा हाथ लगी। शाह रुख-सलमान की राह पर चलेंगे प्रभास? एंटरटेनमेंट पोर्टल से आगे बातचीत में प्रभास के करीबी दोस्त ने ये भी खुलासा किया कि 'आदिपुरुष' की असफलता के बाद अब प्रभास पूरी तरह से किसी भी निर्देशक के विजन पर निर्भर नहीं होना चाहते हैं। शाह रुख खान और सलमान खान की तरह ही प्रभास भी अब फिल्मों की शूटिंग के दौरान अपना पूरा इनपुट देंगे।

Comments


Upcoming News