आयुष ग्राम उजीना व रा.क.व.मा.वि. घासेडा में लगाया गया पोषण कैम्प: डा. अजीत सिंह यादव

Khoji NCR
2023-09-25 11:15:03

नूंह 25 सिंतबर : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डा. साकेत कुमार, महानिदेशक आयुष हरियाणा के निर्देशानुसार डा. अजीत सिंह यादव, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी नूंह के मार्गदर्शन में आयुष विभाग, नंूह द्वारा

आयुष ग्राम उजीना व रा.व.मा.वि.घासेडा में पोषण कैम्प का आयोजन किया गया। आयुष ग्राम उजीना में आयोजित पोषण कैम्प में डा. हेमराज, एच.एम.ओ. डा. मनोज कुमार, ए.एम.ओ. व डा. अब्दुल सलाम, यु.एम.ओ. द्वारा उपस्थित महिलाओं, पुरुषों व बच्चों का होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक व यूनानी पद्वति द्वारा उपचार किया गया तथा उपस्थित आमजन को उचित खान-पान व रोगों से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। राजेश योग सहायक द्वारा लागों को योगा कराया गया तथा बताया गया कि योग न केवल हमारे शरीर की मांसपेशियों को अच्छा व्यायाम देता है, बल्कि यह हमारे दिमाग को शांत रखने में भी मदद करता है। योग शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। इसके अतिरिक्त डा. असलम अली यु.एम.ओ, डा. शशांक, ए.एम.ओ., डा. असलम एच.एम.ओ. द्वारा रा.क.व.मा.विद्यालय घासेडा में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया तथा जरुरतमंद बच्चों को आयुर्वेदिक यूनानी व होम्योपैथिक औषधिया वितरित की गई तथा बच्चों को पोषक खान-पान के बारे में जानकारी दी गई। राजेश शास्त्री आयुष योग सहायक द्वारा बच्चों को योगा कराया गया तथा योग के लाभ के बारे में जानकारी दी गई तथा बताया गया कि अच्छे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए शरीर के ऊर्जा स्तर को बढ़ाने के लिए, थकान को कम करने के लिए मस्तिष्क के विकास के लिए, तनाव को कम करने के लिए योग सबसे ज्यादा लाभकारी है। जब किसी छात्र का अच्छा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य होता है तो वह हर चीज़ में अपना सौ प्रतिशत देता है और ज्यादातर चीजों में उत्कृष्टता प्राप्त करता है।

Comments


Upcoming News