*विशेष कैंप लगाकर दिया जा रहा पीएम स्वनिधि योजना का लाभ*

Khoji NCR
2023-09-25 11:09:03

खोजी/मनोज गोयल गुडियानिया* *गुरूग्राम* केन्द्र सरकार द्वारा संचालित पीएम स्वनिधि योजना के तहत नगर निगम गुरूग्राम द्वारा विशेष कैंप लगाकर पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसी

कड़ी में महरौली रोड़ स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में विशेष कैंप लगाकर 250 से अधिक आवेदन जमा किए गए, जिन पर आगामी 2-3 दिन में कार्रवाई पूर्ण करके पात्र व्यक्तियों को याजना का लाभ दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने गत दिनों अधिकारियों के साथ आयोजित मासिक बैठक में पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा की थी। निगमायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे योजना के तहत निर्धारित लक्ष्यों को 30 सितम्बर तक पूरा करें। इसके लिए आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों, निवर्तमान निगम पार्षदों सहित शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग लेकर विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाएं। उन्होंने योजना के तहत की जा रही कार्रवाई की प्रतिदिन रिपोर्ट भेजने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए थे। नगर परियोजना अधिकारी के अनुसार सरकार द्वारा लाभपात्रों की श्रेणी को बढ़ा दिया गया है। अब समाचार पत्र हॉकर, लॉन्ड्री का कार्य करने वाले, केबल टीवी ऑपरेटर, साइकिल मरम्मत करने वाले, कारपेंटर, कोरियर सर्विस, हेयर ड्रेसिंग, ताले-चाबी का कार्य करने वाले, मोची, गाडिय़ों की सफाई करने वाले, पैकिंग व पैकेजिंग का कार्य करने वाले, जूते पॉलिस करने वाले, ऑटोमोबाइल सर्विस, कपड़े डाई करने वाले, बुक बाईंडिंग, टैंट तथा फोटोकॉपी व लेमीनेशन संबंधी कार्य करने वाले भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना के तहत बहुत की कम ब्याज दर पर प्रथम चरण में 10 हजार रूपए, दूसरे चरण में 20 हजार रूपए तथा तीसरे चरण में 50 हजार रूपए का ऋण लेकर अपना रोजगार कर सकते हैं। जिन व्यक्तियों ने अभी तक योजना का लाभ नहीं लिया है, वे नगर निगम गुरूग्राम के कार्यालय में संपर्क करके अपने दस्तावेजों के साथ आवेदन करें।

Comments


Upcoming News