खोजी/सुनीता गोयल* *रेवाड़ी* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के तहत शनिवार को कोसली विस क्षेत्र के गांव बहाला में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ नई
दिशा युवा मंच के संयोजक युवा नेता निशांत यादव ने किया। शिविर में रोगियों को दवाइयां एवं चश्में वितरित किए गए। कार्यक्रम में पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं व आयोजकों की ओर से नई दिशा युवा मंच के संयोजक निशांत यादव का स्वागत किया गया। इस मौके पर निशांत यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलब्ध में भारतीय जनता पार्टी की ओर से सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जो आगामी दो अक्तूबर तक चलेगा। इस सेवा पखवाड़े के तहत रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, नेत्र जांच शिविर, पौधरोपण, जरूरतमंदों को सामग्री वितरण सहित जनसेवा के अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में इस नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि शिविर में जांच कराने वाले रोगियों को दवाइयां तथा चश्में भी प्रदान किए गए। युवा नेता निशांत यादव ने कहा कि देश के विकास पुरुष तथा दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व ने जहां विश्व पटल पर भारत की नई पहचान बनी है, वहीं राजनीति को सेवा मानकर आमजन की सेवार्थ विभिन्न योजनाओं का भी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी को देखते हुए भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि 2024 में न केवल नरेंद्र मोदी पुन: देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, अपितु प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बनेगी। इस अवसर पर नाहड़ ब्लॉक समिति चेयरमैन दुष्यंत यादव, नाहड़ मंडल अध्यक्ष सरदार सिंह, बहाला सरपंच प्रतिनिधि, महामंत्री प्रदीप यादव, सत्यनारायण यादव, सरपंच बव्वा प्रतिनिधि, सरपंच नयागांव प्रतिनिधि, रामौतार नयागांव, मांगेराम बहाला, प्रवीन कुमार टूमना, कृष्ण झोलरी, सूरजभान कारोली समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments