श्री श्याम डाक ध्वजा यात्रा की तैयारियां संपन्न हुई, बड़ी धूमधाम से जायेगी ध्वजा यात्रा: मनोज तायल

Khoji NCR
2023-09-24 10:14:36

चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका।: श्री श्याम सखा मंडल के सौजन्य से श्री श्याम परिवार महासंघ के संस्थापक ललित मोहनाचार्य के सानिध्य में 27 फरवरी बुधवार को निकल जा रही श्री श्याम डाक ध्वज यात्रा को ल

कर श्याम प्रेमियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक रूप से सभी तैयारी संपन्न कर ली गई है। उक्त सभी जानकारी देते हुए श्री श्याम परिवार महासंघ (बृज, राठ, मेवात) के अध्यक्ष मनोज जी तायल ने बताया कि श्री श्याम डाक ध्वजा की सारी तैयारियां संपन्न हो चुकी हैं। श्याम बाबा की भव्य रंग बिरंगी गोटेदार ध्वजा राजस्थान से बनवाई गई है। जिसमे दो चांदी के छतर एवं एक चांदी की ध्वजा लगाई गई है। सभी श्याम प्रेमी एक ही तरह की वेशभूषा में देखने को मिलेंगे। जिसमें बाबा के भोग के लिए 56 भोग, चूरमा, पान बीड़ा एवं विभिन्न प्रकार की मेवा तैयार की गई हैं। सभी श्याम प्रेमी पूरे जोश से बाबा की इस यात्रा के लिए तैयार हैं। सर्वप्रथम बाबा की यात्रा ध्वजा पूजन के उपरांत दुर्गा देवी मंदिर से शुरू की जाएगी। जोकी शहर के मुख्य बाजार से होकर श्री गोपीनाथ जी मंदिर पहुंचेगी, गोपीनाथ जी मंदिर से ठीक सुबह साढ़े छह बजे डाक ध्वजा यात्रा शुरू की जाएगी। आप सभी से निवेदन है कि आप सभी देवी मंदिर एवं गोपीनाथ जी मंदिर पहुंचकर सभी श्याम प्रेमियों का उत्साह वर्धन अवश्य करें और इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।

Comments


Upcoming News