सीआईए टीम ने छह पलवल तथा एक रेवाड़ी सहित सात चोरी की वारदातों का भंडाफोड़ करते हुए 3 शातिर चोरों पर कसा शिकंजा

Khoji NCR
2023-09-24 09:19:06

चोरों से पांच चोरी की मोटरसाइकिल एवं एक एलसीडी कंप्यूटर स्क्रीन बराम, पेश अदालत कर किए जेल की सलाखों के पीछे हथीन/माथुर : एडिशनल एसपी जसलीन कौर ने पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी की खुलासा करते

ुए प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अंशु सिंगला के दिशा निर्देश अनुरूप जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में अपराध जांच शाखा पुलिस टीम ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि अपराध जांच शाखा प्रभारी मोहम्मद इलियास खान की टीम 22 सितंबर 2023 को मित्रोल गांव में गस्त पर मौजूद थी। तभी उन्हें मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई की तीन शातिर चोर जोकि बाइक आदि चोरी करने का कार्य करते हैं और आज भी चोरी की वारदात को अंजाम देने की फराक में गांव मित्रोल के अड्डे पर खड़े हुए है। सूचना के आधार पर हेड कांस्टेबल अजीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को मौके पर ही काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मित्रोल गांव निवासी अजयपाल, पवन, धर्मेंद्र उर्फ बॉबी के रूप में हुई , जिन्होंने वर्ष 2022 की तीन एवं 2023 की चार चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया, इन वारदातों में थाना कैंप पलवल क्षेत्र से दो वारदात मोटरसाइकिल चोरी, एक शहर पलवल क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी, एक होडल थाना क्षेत्र अंतर्गत मोटरसाइकिल चोरी तथा दो वारदात थाना मुंडकटी क्षेत्र अंतर्गत स्कूल से कंप्यूटर उपकरण एवं पानी मोटर चोरी की तथा एक वारदात जिला रेवाड़ी के थाना कोसली अंतर्गत मोटरसाइकिल चोरी की है। इसके बाद टीम ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों के कब्जे से टीम ने चोरी की हुई पांच बाइक को बरामद किया है। साथ ही एक सरकारी स्कूल से चोरी की हुई एलसीडी कंप्यूटर को भी बरामद किया है। आरोपियों को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Comments


Upcoming News