संसद में विवादित बयान मामले को लेकर पहली बार बोले रमेश बिधूड़ी, कहा- स्पीकर साहब

Khoji NCR
2023-09-24 08:22:01

बीएसपी के सांसद दानिश अली पर की अपत्तिजनक टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले को स्पीकर गौर कर रहे हैं। रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में सांसद दानिश अली पर की टिप्पणी पर प्र

िक्रिया देते हुए कहा कि इस मामले को स्पीकर (ओम बिड़ला) गौर कर रहे हैं इस वजह से में मामले पर कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहता। संसद के विशेष सत्र में चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी के सांसद दानिश अली पर की अपत्तिजनक टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर स्पीकर साहब गौर कर रहे हैं। नो कमेंट: रमेश बिधूड़ी उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में सांसद दानिश अली पर की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मामले को स्पीकर (ओम बिड़ला) गौर कर रहे हैं, इस वजह से में मामले पर कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहता। इसके बाद बीजेपी नेता वहां से आगे की ओर चले जाते हैं। स्पीकर ने दी एक्शन की चेतावनी दरअसल, संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर चर्चा हो रही थी तभी भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिस पर देश भर में हंगामा मचा हुआ है। उनकी इस टिप्पणी पर कई विपक्षी दलों के नेता दानिश अली का समर्थन कर बीजेपी नेता पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, बीजेपी नेता की टिप्पणी पर विवाद बढ़ने के बाद लोकसभा स्पीकर ने उनके बयान को रिकॉर्ड से हटवा दिया है। इसके अलावा उन्होंने रमेश बिधूड़ी को उनके बयान को लेकर एक्शन की चेतावनी भी दी थी।

Comments


Upcoming News