चांदवास में किसान ने ट्रैक्टर से जुताई कर कपास की फसल को नष्ट करने व नोजल-पाईप चोरी के लगाए आरोप, पुलिस को दी शिकायत

Khoji NCR
2023-09-23 12:16:39

चरखी दादरी जयवीर सिंह फौगाट, 23 सितंबर, जिला के बाढ़ड़ा उपमंडल के गांव चांदवास में एक किसान के कपास के खेत में ट्रैक्टर चलाकर फसल नष्ट करने का मामला सामने आया है। किसान ने उसके नोजल-पाईप चोरी करने

व बाग को नुकसान पहुंचाने के भी आरोप लगाए हैं। उसने बाढ़ड़ा थाना पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। गांव चांदवास निवासी रामप्रवेश ने बताया कि बीती रात करीब एक बजे उसके भाई-भाभी ने बाहर से ट्रैक्टर मंगवाकर उसकी कपास की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर जुताई कर दी जिससे उसकी फसल नष्ट हो गई। वहीं किसान का कहना है कि उसने खेत में बा लगा रखा है और पौधे छोटे हैं ट्रैक्टर से उसके पौधों को भी नुकसान हुआ है। किसान के अनुसार सिंचाई के लिए रखे गए उसके नोजल व पाईप भी उक्त लोग ले गए। किसान का कहना है कि जब उसने फसल नष्ट करने का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद उसने डायल 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी तो रात को ही ईआरवी टीम मौके पर पहुंची और बाद में बाढ़ड़ा थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। बाद में उसने शनिवार को पुलिस थाने पहुंचकर लिखित में शिकायत देकर कानून कार्रवाई करने और उसके नोजल पाईप वापिस दिलाने की गुहार लगाई है।

Comments


Upcoming News