सीएचसी स्टाफ के साथ मारपीट मामले को लेकर शुक्रवार को दादरी जिले मे बंद रही ओपीडी सेवाएं शनिवार को सुचारू रूप से हुई शुरू

Khoji NCR
2023-09-23 12:15:43

शुक्रवार देर शाम दोनों पक्षों के बीच बैठक में हुआ समझौता चरखी दादरी जयवीर सिंह फौगाट, 23 सितंबर, गांव गोपी में सीएचसी स्टाफ के साथ मारपीट मामले को लेकर शुक्रवार को जिले भर के स्वास्थ्य केंद्र

ों पर बंद रही ओपीडी सेवाएं शनिवार को सूचारू रुप से शुरू हुई जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। शुक्रवार देर शाम दोनों पक्षों के बीच हुई बैठक में समझौते के बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने हड़ताल को वापिस लेते हुए शनिवार को ओपीडी में लौटने का निर्णय लिया जिसके तहत ओपीडी सेवाएं सुचारू रुप से चली। उल्लेखनीय है कि गोपी सीएचसी स्टाफ के साथ मारपीट मामले में गिरफ्तारी को लेकर दादरी जिले के सभी 17 स्वास्थ्य केंद्रों पर शुक्रवार को ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई थी। चिकित्सकों के अल्टीमेटम के अनुसार 22 सितंबर सुबह आठ बजे से 24 सितंबर शाम आठ बजे तक ओपीडी सेवा बंद करने व उसके बाद एमरजेंसी सेवा बंद करने का निर्णय लिया गया था। उसी के तहत 22 सितंबर को जिलेभर में ओपीडी सेवाएं भी बंद रही। लेकिन शुक्रवार शाम को मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच बैठक हुई और मामले को बातचीत के जरिए सुलझा लिया गया। जिसके चलते विरोध जता रहे स्वास्थ्यकर्मियों ने पुन: ओपीडी सहित दूसरी स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू करने का निर्णय लिया उसी के तहत शनिवार को एक दि के अंतराल के बाद आपोडी सेवाएं पुनः: शुरू हुई और अस्पताल आने वाले लोगों ने राहत की सांस ली। बॉक्स: दोनो पक्षों में हुआ समझौता: शुक्रवार शाम को गोपी सीएचसी में दोनों पक्षों के बीच बैठक आयोजित की गई जिसमें भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं बाढ़ड़ा के पूर्व विधायक सुखवेंद्र सिंह मांढी, भाजपा युवा नेता वरूण श्योराण, भाजपा बाढ़ड़ा, मंडल अध्यक्ष मंगल गोपी, गोपी सरपंच कुलबीर सिंह, बाढ़ड़ा डीएसपी देशराज व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे। पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों ने बातचीत की और मामले को निपटा लिया। बाढ़ड़ा डीएसपी देशराज ने बताया कि दोनों पक्षों ने बैठक में आपसी राजीनामा कर लिया है। वहीं मामले में भाजपा बाढ़ड़ा मंडल अध्यक्ष मंगल गोपी पर भी आरोप लगे थे। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने बैठक आयेाजित कर जो भी मन मुटाव था उसे दूर कर लिया है। बॉक्स: सुचारू रही ओपीडी सेवाएं: एसएमओ एसएमओ डा. भूपेंद्र श्योराण ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच हुई बैठक में आपसी सहमति से समझौता हो गया है। जिसके चलते जो केस दर्ज करवाया गया था उसे भी वापिस ले लिया गया है और शनिवार को ओपीडी सेवाएं सुचारू रूप से जारी रही।

Comments


Upcoming News