विश्व कार मुक्त दिवस पर न्यायधीश पैदल चलकर पहुंचे न्यायालय

Khoji NCR
2023-09-23 11:26:48

नूंह, 23 सितंबर- जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशील कुमार व अन्य न्यायधीशों ने बीते दिन कार फ्री डे मनाया तथा सभी न्यायधीश ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित अपने घरों से जिला न्यायालय परिसर में स्थित अपने ऑफिस

क पैदल पहुंचकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने पैदल चलकर संदेश दिया कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने व अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमें कम से कम वाहनों का प्रयोग करना चाहिए। नजदीक के कार्य के लिए साइकिल आदि का प्रयोग किया जाना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को सप्ताह में एक दिन अपने निजी वाहन के उपयोग को त्यागते हुए साइकिल अथवा सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करते हुए कार्यालय आना चाहिए। उन्होंने कहा कि निजी वाहनों का प्रयोग कम करने से पर्यावरण संरक्षण को मजबूती मिलेगी। इससे निश्चित तौर पर प्रदूषण कम होगा। साथ ही पेट्रोल, डीजल की भी बड़े स्तर पर बचत होगी। स्वच्छ पर्यावरण के लिए इस प्रकार के प्रयास बेहद जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि पैदल चलने व साइकिल पर चलने से मनुष्य कस स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहता है, इसलिए सप्ताह में एक दिन साइकिल का प्रयोग करें।

Comments


Upcoming News