मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने की विकास कार्यों व परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा

Khoji NCR
2023-09-23 11:26:04

नूंह, 23 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने आज शनिवार को विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में विभिन्न विकास कार्यों व परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उनके साथ मुख्य सच

व हरियाणा संजीव कौशल, वित्त आयुक्त टीवीएसएन प्रसाद, विभिन्न विभागों के एसीएस, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, अतिरिक्त प्रधान सचिव मुख्यमंत्री डा. अमित अग्रवाल व अन्य सीनियर अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में सभी जिला उपायुक्त व अन्य जिलाधिकारी भी जुड़े। वीसी में मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर के प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों को प्रदेश सरकार की ओर से लागू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों को मूर्त रूप देने और अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सहयोगी बनने का आह्वान किया। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल ने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे मेरी माटी-मेरा कार्यक्रम की पूर्ण रूपरेखा के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर तक गांवों से पावन मिट्ïटी एकत्रित की जा रही है, जिसके बाद महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर को प्रदेश के सभी खंडों व शहरी क्षेत्रों में अमृत कलश यात्रा के तहत एकत्रित मिट्ïटी को कलशों में भरा जाएगा। इसके बाद जिला व फिर राज्य स्तर पर कार्यक्रम होंगे। बैठक में जनसंवाद कार्यक्रमों में प्राप्त शिकायतों पर की जा रही कार्यवाही, पीडब्ल्यूडी व हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड की सड़कों के सुधारीकरण, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा में फसलों के मिस मैच, रबी सीजन के लिए खाद की उपलब्धता, प्रॉपर्टी कार्ड, डीड रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, स्वामित्व योजना, डीआरओ व एसडीएम द्वारा रजिस्ट्री करने की प्रक्रिया, मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की। उपायुक्त ने दिए अधिकारियों को विकास कार्यों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने विडियो कांफ्रेसिंग के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों को इन विकास परियोजनओं पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जिलास्तर पर आयोजित होने वाले जनसंवाद कार्यक्रमों के लिए अतिरिक्त उपायुक्त रेनू सोगन को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। जो विभिन्न विभागों के माध्यम से होने वाली कार्यवाही पर निरंतर नजर रखेंगी तथा संबंधित विभाग द्वारा एस्टीमेट व अन्य कार्यवाही की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल मिस मैच से संबंधित डाटा की वैरिफिकेशन जल्द करवा लें, क्योंकि फसल की कटाई के बाद वैरिफिकेशन करना मुश्किल होगा। उपायुक्त ने जिले की अनाजमंडियों में खरीफ फसल की आवक के मद्देनजर सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे मंडियों का दौरा कर उनमें जरूरी सुविधाओं व व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें तथा इसकी रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करें। किसानों की सुविधा के लिए मंडियों में सड़क, शैड, लाइट, पेयजल, टायलेट आदि की व्यवस्था तथा साफ-सफाई होनी चाहिए। अगर इन प्रबंधों में कमी है तो हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड को इन सुविधाओं की कमी के बारे में अवगत कराएं, ताकि समस्या का त्वरित समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों व जिलों से मंडियों में आने वाली बाजरे की फसल पर नजर रखें। इसके लिए संबंधित क्षेत्रों व सीमा पर नाके जरूर लगवाएं। उपायुक्त ने उप निदेशक कृषि व कॉ-आपरेटिव विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में यूरिया व डीएपी खाद की उपलब्धतता व खपत, वितरण का पूरा विवरण रखें तथा जरूरत अनुसार किसानों को खाद उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने इस अवसर पर जिले से संबंधित सीएम घोषणाओं की भी समीक्षा की। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त रेनू सोगन, एसीयूटी राहुल, एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News