जीवन बचाओ मुहिम" के तहत मंडकोला में रक्तदान शिविर का आयोजन|

Khoji NCR
2021-01-03 10:02:52

पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) :- शिविर मे डॉक्टर सतपाल ने मुख्य भूमिका निभाई । इस अवसर पर अनिल डागर, सुनील, गोलाम, नवीन पटवारी, नवीन फौजी, जोगेंदर डागर, बिंटू डागर, दीपक डागर, अनु डागर, सतीश डागर, केलं

ार डागर, पदम सरपंच, खोंटा भाई, रब्बो डागर, नितिन डागर, जीतू डागर, डागर यूथ क्लब के 32 सदस्यों ने रक्तदान किया और थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए सहायतार्थ किया रक्तदान । इस अवसर पर विधायक के भाई अनिल भी मौजूद रहे और उन्होंने अपना ब्लड बैंक की इस मुहिम को सराहा और कहा कि इस तरह हर गांव में लोगों को बढ़-चढ़कर थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए रक्तदान करना चाहिए। एक दूसरी तरफ अन्य रक्तदान शिविर को अखिल भारतीय वर्षीय नाथ समाज संगठना कि तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 36 रक्तदाताओं ने अपनी आहुति दी। इस शिविर में डॉक्टर जे पी सिंह, प्रधान जोगी समाज, मिंडकोला , भगत सिंह उपाध्यक्ष, रामकुमार शर्मा समाजसेवी व लक्ष्मण सिंह, समाजसेवी मौजूद रहे। मुहिम में डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया कि अपना ब्लड बैंक के साथ 40 बच्चे जुड़े हुए हैं जिन्हें अपना ब्लड बैंक हर महीने मुफ्त रक्त उपलब्ध कराता है एवं सचिन अस्पताल में वह रक्त चढ़ाया जाता है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो 18 साल की उम्र से ज्यादा हो, वजन 45 किलो से ज्यादा हो वह हर 3 महीने बाद रक्तदान कर सकता है। उन्होंने ग्राम वासियों का 40 बच्चों के लिए रक्तदान करने के लिए धन्यवाद किया।

Comments


Upcoming News