*कल्पवृक्ष के पौधे लगाकर किया गया शहीद राव तुलाराम को नमन*

Khoji NCR
2023-09-23 10:43:00

खोजी/सुनीता गोयल* *रेवाड़ी* इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में आज अमर शहीद राव तुलाराम की पुण्यतिथि के अवसर पर पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया।

स अवसर पर विश्वविद्यालय प्रांगण में 30 कल्पवृक्ष के पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम का नेतृत्व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जयप्रकाश यादव ने किया। मीरपुर गांव से पद्मश्री डॉ. एस. एस. यादव भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और उन्होंने भी पौधारोपण किया। अहीर कॉलेज रेवाड़ी के निदेशक डॉ. एच. आर. यादव, प्राचार्य डॉ. नरपाल यादव एवं डॉ. प्रेमचंद शर्मा, विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर प्रमोद कुमार, ब्लू एंड ग्रीन होप संगठन से श्री पंकज, मीरपुर ग्राम की सरपंच श्रीमती संजू देवी, सेवानिवृत्त हेड मास्टर श्री उदय राज, विश्वविद्यालय में वनस्पति विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर आनंद सागर शर्मा, विश्वविद्यालय के हॉर्टिकल्चर विभाग से श्री सुशांत यादव एवं श्री राजपाल, एनएसएस इकाई से कार्यक्रम समन्वयक डॉ. करण सिंह, डॉ. ललित एवं श्री संदीप यादव, विश्वविद्यालय की नॉन टीचिंग यूनियन के प्रधान श्री हनुमंत सिंह, हिंदी विभाग से डॉ. जागीर नागर, कैप्टन मुकेश यादव और विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय स्वयंसेवकों एवं छात्रों ने पौधे लगाए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जयप्रकाश यादव ने कल्पवृक्ष के इतिहास के बारे में भी बताया और कहा कि हमारे पुराणों के अनुसार इस ऐतिहासिक वृक्ष की उत्पत्ति समुद्र मंथन के समय हुई थी और इस वृक्ष की आयु लगभग 5000 वर्षों तक हो सकती है। कुलसचिव प्रोफेसर प्रमोद कुमार ने आवाह्न किया कि वृक्ष लगाने के पश्चात इसकी उचित देखभाल किया जाना भी उतना ही आवश्यक है इसलिए शहीद राव तुलाराम को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम आज अपने द्वारा लगाए गए इन पौधों की समुचित देखभाल भी करें।

Comments


Upcoming News