आज युवा समाज परंपराओं और वर्जनाओं को तोडक़र आगे बढ़ रहे हैं, महेन्द्र कुमार।

Khoji NCR
2023-09-22 11:47:36

तावडू, 22 सितंबर (दिनेश कुमार): वर्तमान समय में ही कोई आधुनिक तौर तरीकों को अपना कर केवल दिखावा करने में झुठी शान सौकत की जिंदगी जीना चाहता है। मगर ये कुछ पल के लिए भले ही इंसान को सुकून दे सके। मगर

लंबे समय तक जिंदगी का हिस्सा नहीं बन सकता और इस सोच को अगर युवाओं ने पाला है तो इसको खत्म करने की शक्ति भी युवाओं में हो सकती है। यह विचार उपमंडल के गांव मौहम्मदपुर अहीर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल महेन्द्र कुमार ने एक भेंट के दौरान रखे। उन्होंने कहा कि आज युवा समाज परंपराओं और वर्जनाओं को तोडक़र आगे बढ़ रहे है। मगर इसके लिए अपने समाजिक ताने-बाने को भी जानना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब आङ्क्षर्थक स्थिति को उद्योगों में जोड़ा जाता है। तो एक सामाजिक क्रांति और बदलाव का युग भी आता है। जिसका उदाहरण गांव की गांव में और एक ही गोत्र में युवा आपस में शादी कर रहे है और पंचायतें उनके खिलाफ ऐसे निर्णय सुना रही है कि उनको सुनकर दिल दहल जाता है। इसलिए जहां युवाओं को इसके लिए अपने आप को समझना और संस्कृति को जानना जरूरी हो गया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय बहुत ही सुंदर व स्वच्छ बनाया हुआ है और विद्यार्थी मन लगाकर पढाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पूरी कोशिश है कि विद्यालय पूरे जिले में विद्यालय प्रथम श्रेणी पर रहे।

Comments


Upcoming News