सोहना शहर में कोरोना प्रकोप के चलते 9 मोहल्ले कंटेनमेंट जोन में शामिल : एसडीएम चिनार चहल

Khoji NCR
2020-11-19 10:40:49

उमेश गुप्ता सोहना : सोहना शहर में कोरोना के बढ़ रहे प्रकोप और कोरोना जांच के दौरान आए दिन कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आने पर प्रशासन ने सोहना नगरपरिषद के वार्ड-16 के तहत लगने वाले मोहल्ला ठाकुर

ाडा, पठानवाडा, वार्ड-14 में नई अनाजमंडी तथा न्यू फ्रेंडस कॉलोनी, वार्ड-5 में शिवकॉलोनी, वार्ड-14 के मोहल्ला कायस्थवाडा, लोहियावाडा और पूजा आंगनवाडी सेंटर से सीताराम चौक बाजार और मदनावाडा समेत 9 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर उपरोक्त क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन श्रेणी में शामिल कर लिया है जबकि सोहना नगरपरिषद के तहत उपरोक्त विभिन्न वार्डों के उपरोक्त क्षेत्रों के आसपास लगते आधा किलोमीटर परिधि वाले क्षेत्र को बफर जोन में रखा गया है। बृहस्पतिवार को एसडीएम चिनार चहल ने हमारे प्रतिनिधि उमेश गुप्ता को उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन ने आज सोहना समेत जिले में कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के नए आदेश जारी किए गए है। कंटेनमेंट रिव्यु कमेटी तथा जिला आपदा प्रबंधन कमेटी की अनुशंसा पर जिलाधीश अमित खत्री द्वारा आज जारी किए गए आदेशों में सोहना शहरी क्षेत्र में उपरोक्त क्षेत्रों में एक कंटेनमेंट जोन बनाकर उपरोक्त क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन श्रेणी मेेंं रखा है जबकि आधा किलोमीटर की परिधि में आने वाले आसपास लगते गांवों को बफर श्रेणी में रखा गया है। एसडीएम चिनार चहल की माने तो कंटेनमेंट जोन के पास के क्षेत्र को बफर जोन माना जाता है। कंटेनमेंट जोन में लोगों की आवाजाही पर सख्ती रहेगी। उन्होने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में कोरोना पॉजीटिव आखिरी केस आने और उसके स्वस्थ होने के निर्धारित दिन पूरे होने के बाद ही उस क्षेत्र को और कोई केस बीच में सामने ना आने पर कंटेनमेंट श्रेणी से मुक्त किया जाता है। कंटेनमेंट जोन के लिए संबंधित सर्कल एसडीएम चिनार चहल को प्रभारी बनाया गया है और डयूटी मजिस्ट्रेट को कंटेनमेंट जोन पर निगरानी रखने के लिए सुपरवाइजरी अधिकारी लगाया गया है, जो उस जोन में सभी प्रबंधों को देखेंगे। नगरपरिषद सैनेटाइज और इंर्फोमेंट काम देखेगी तो लोक निर्माण एवं सडक़ महकमा बेरिकेटिंग लगाने का काम करेगा और पुलिस महकमा प्रभावित क्षेत्र में आवाजाही रोकने के लिए नाके लगाएगा ताकि लोग अपने घरों से बाहर ना निकले जबकि स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन के मार्गदर्शन में स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार में प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल जांच करेंगे और आयुष विभाग यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए जरूरी दवाएं व काढ़ा मुहैया कराएगा। काबिले गौर यह है कि सोहना शहरी क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढऩे और आए दिन कई-कई कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आने के बावजूद यहां पर देखने में आ रहा है कि गलियों व बाजारों में लोग बगैर मास्क लगाए बेरोकटोक घूम रहे है। सैनेटाइजर का भी लोग प्रयोग करने से बच रहे है तो सोशल डिस्टेसिंग का भी कोई पालन यहां दूर-दूर तक नजर नही आ रहा है। ऐसी भी चर्चाएं है कि कोरोना जांच के बाद भ

Comments


Upcoming News