पीएम के फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ा रहे हैं क्षेत्र के युवा : मनीष जैन

Khoji NCR
2021-01-03 09:27:19

हेल्थ फिटनेस सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मनीष जैन। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका : भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी एवं पार्षद मनीष जैन ने कहा प्रधानमंत्री नरे

ंद्र मोदी द्वारा बीते वर्ष देश के लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने तथा उन्हें मोटिवेट करने के लिए फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम का आगाज किया था। सरकार का यह कार्यक्रम आज देश के कौने-कौने में पहुंच रहा है। फिरोजपुर झिरका में हेल्थ फिटनेस सेंटर का उद्घाटन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में मनीष जैन ने कहा योग, आसन, व्यायाम, वॉकिं, रनिंग, स्वीमिंग, हेल्थी फूड हेबिट्स, हेल्थी लाइफ स्टाइल अब हमारे जीवन का हिस्सा बन चुके हैं। उन्होंने कहा क्षेत्र के युवा पीएम के फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाते हुए उसपर अनुशरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा फिट इंडिया मूवमेंट ने अपने प्रभाव और प्रासंगिकता को इस कोरोनाकाल में सिद्ध करके दिखाया है। फिट रहना उतना कठिन नहीं है जितना कुछ लोगों को लगता है। उन्होंने कहा देश के युवाओं को फिट रखने के लिए केंद्र सरकार का युवा मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय निरंतर बेहतर प्रयास की ओर बढ़ रहा है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वो फिट इंडिया मूवमेंट से जुडक़र अपने आपको फिट रख सकते हैं। इस मौके पर मेवात कारवां के अध्यक्ष डॉ.असफाक आलम, पूर्व पार्षद खुर्शीद अहमद, मास्टर नाजिम आजाद, , हेल्थ फिटनेस सेंटर के प्रोपराइटर मुस्तकीम खान, नीरज मेहता, परवेज अख्तर, साकिर हुसैन, बरकत मलिक, आरिफ खान, इरशाद मलिक, रसीद मलिक, अरशद अलवी, जलीश खान सहित कई लोग मौजूद रहे चित्र परिचय : हेल्थ फिटनेस सेंटर का उद्घाटन करते हुए जिला मीडिया प्रभारी मनीष जैन व साथ खड़े अन्य गणमान्य व्यक्ति।

Comments


Upcoming News