सावधान फेसबुक यूजर्स : फेसबुक पर पोस्ट किया गया "न्यू ईयर ऑफर्स" का विज्ञापन देख ठगी के शिकार हुए कई लोग

Khoji NCR
2021-01-03 09:26:43

-- कालका निवासी राज कुमार ने दिया सोलह सौ रुपये की वॉच का ऑर्डर, मिली दो सौ रुपये तक की कीमत वाली वॉच। खोजी/सुभाष कोहली। कालका। अभी हाल ही में फेसबुक पर पोस्ट की गई "न्यू ईयर ऑफर्स" का विज्ञापन दे

कर कई लोगों के ठगी का शिकार होने बारे पता चला हैं, जोकि फेसबुक पर पोस्ट की गई विज्ञापन पर किये गए कमेंट्स से देखा जा सकता है। ऐसा ही एक ताजा ठगी का मामला कालका शहर से भी सामने आया है। कालका निवासी राज कुमार ने बताया कि उसने फेसबुक पर पोस्ट की गई "न्यू ईयर ऑफर्स" के विज्ञापन को देखकर NOISE मेक वॉच, जोकि *वन प्लस वन* की स्कीम के तहत रुपये 1599/- केश ऑन डिलीवरी पर ऑफर की गई थी, दिनांक 28-12-2020 को उसने वॉच का ऑर्डर कर दिया, जिसका ऑर्डर नंम्बर (AW65499) व शिपमेंट संख्या 59616612241 है। राज कुमार द्वारा दिये गए ऑर्डर पर दिनांक 01-01-2021 को ब्लू डार्ट कोरियर, परवाणू कार्यालय के कर्मचारी के माध्यम से एक पार्सल मिला था। राज कुमार के अनुसार रुपये 1649/- की पैमेंट्स कोरियर डिलीवरी करने वाले कर्मचारी को दे दी गई थी, जिसकी रिसिप्ट भी उनके पास है। राज कुमार ने बताया कि जब उसने पार्सल खोल कर देखा तो वह देखकर हैरान रह गया कि 'वन प्लस वन" स्कीम के तहत दो वॉच आनी थी, लेकिन उनकी जगह पर पार्सल में केवल एक ही वॉच मिली, जो कि केवल दो सौ रुपये तक की कीमत की थी। यह सब देखकर राज कुमार ने तुरंत दिए गए नंम्बर पर संपर्क किया तो जवाब मिला कि *इस नंम्बर पर इनकमिंग ओर आउटगोइंग कॉल्स बंद है*। राज कुमार ने अपने आपको ठगा हुआ पाया देख ब्लू डार्ट के परवाणू ऑफिस में जाकर सम्पर्क किया तो पता चला कि पार्सल दिल्ली से भेजा गया था। उस उपरांत राज कुमार को ब्लू डार्ट के कस्टमर केयर पर संपर्क कर पता चला कि पार्सल मेसजर्स *समृद्धि ट्रेडर* दिल्ली से भेजा गया था। वेबसाइट से पता चला कि समृद्धि ट्रेडर का होलसेल ट्रेडर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर का बिजनेस है। वेबसाइट पर समृद्धि ट्रेडर के मिले फोन नंम्बर पर जब उनसे संपर्क किया गया तो वहां से बताया गया कि वे केवल प्लाईवुड, पीवीसी शीट्स व होम फर्निशिंग ही देखते है, घड़ियां नहीं। मेसजर्स समृद्धि ट्रेडर, दिल्ली से संपर्क करने पर राज कुमार को मायूसी ही हाथ लगी। राज कुमार को अंदेशा है कि किसी शख्स के द्वारा "दसेलहटडॉटकॉम" फर्जी वेबसाइट बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। राज कुमार को अंदेशा है कि मेसजर्स समृद्धि ट्रेडर दिल्ली ओर ब्लू डार्ट कोरियर सर्विसेज की मिलीभगत से यह ठगी का धंधा फेसबुक पर चल रहा है, जिसकी जांच होनी अति आवश्यक है। राज कुमार ने अब स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाने का मन बनाया है, जिससे इस प्रकार की ठगी के मामले की जांच हो सके। साथ ही पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया जाएगा कि जांच उपरांत पाए गए दोषियों के खिलाफ बनती कार्यवाई करवाई जाए तथा ठगी का शिकार हुए लोगों को उनकी राशि लौटाई जाए। राज कुमार की फेसबुक यूजर्स से अपील है कि फेसबुक पर पोस्ट की जा रही विभिन्न प्रकार के विज्ञापनों पर सोच समझकर ही उनपर भरोसा करें वरना आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं।

Comments


Upcoming News