दक्षिण अफ्रीका को लगा डबल झटका, दो प्रमुख खिलाड़ी हुए World Cup 2023 से बाहर, रिप्‍लेसमेंट की हुई घोषणा

Khoji NCR
2023-09-21 08:00:44

दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्‍ड कप 2023 से पहले दोहरा झटका लगा है। प्रमुख तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्ट्जे और सिसांडा मगाला चोटिल होने के कारण आगामी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने 15 सदस्‍य

ीय टीम में इन दोनों खिलाड़‍ियों के रिप्‍लेसमेंट की घोषणा कर दी है। दक्षिण अफ्रीका वर्ल्‍ड कप में अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ करेगा। इस बात की पुष्टि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सफेद गेंद हेड कोच रॉब वॉल्‍टर ने की। दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्‍ड कप की 15 सदस्‍यीय टीम में इनके रिप्‍लेसमेंट की घोषणा कर दी है। एंडिल फेहलुकवायो और लिजाड विलियम्‍स को प्रोटियाज टीम में शामिल किया गया है। कैसे चोटिल हुए नॉर्ट्जे तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्ट्जे को कमर में स्‍ट्रेस फ्रैक्‍चर हुआ है। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में नॉर्ट्जे ने कमर में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उनका स्‍कैन और परीक्षण किया गया। सिसांडा मगाला को कब चोट लगी वहीं सिसांडा मगाला को आईपीएल में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए खेलते हुए चोट लगी थी। उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान घुटने में दर्द की शिकायत की थी। मगाला को एहतियातन वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वाड से बाहर रखा गया है।

Comments


Upcoming News