सूख गया है आंखों का पानी, तो जलन से राहत पाने के लिए खाएं ये फूड्स

Khoji NCR
2023-09-21 07:53:18

Dry Eyes आंखों का पानी सूखने पर आप कई तरह की समस्याओं से परेशान हो सकते हैं। ड्राई आई के कारण आंखों में दर्द सूजन आदि की समस्या होती है। लगातार स्क्रीन पर काम करने के कारण लोगों में इन दिनों ड्राई आई

की समस्या आम होती जा रही है। आंखों का ड्राईनेस कम करने के लिए आप इन फूड्स को अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं। आजकल लोग लगातार कई घंटों तक मोबाइल या लैपटॉप पर काम करते हैं, जिससे आंखों से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। स्क्रीन पर ज्यादा देखने के कारण इन दिनों लोगों में ड्राई आंखों की समस्या बढ़ती जा रही है। दरअसल, जब हम काम करते हैं, तो लंबे समय से अपनी पलकें नहीं झपकाते हैं और लगातार स्क्रीन की ओर देखते हैं। ऐसे में आंखों का पानी सूख जाता है। इस तरह आंखों में दर्द, सूजन आदि कई समस्या होती हैं। आप अपनी डाइट में कुछ फूड्स को शामिल कर आंखों को हाइड्रेट रख सकते हैं। फैटी फिश आंखों को ड्राई आई सिंड्रोम से बचाने के लिए आप अपनी डाइट में फिश शामिल कर सकते हैं। इसमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो आंखों की सूजन को कम करता है और स्वस्थ रखता है। आंखों के लिए फैटी फिश हेल्दी आप्शन हो सकता है। इसके लिए आप सैल्मन, टूना, हेरिंग, आदि मछलियों का चुनाव कर सकते हैं। हरी पत्तेदार सब्जियां हरी पत्तेदार सब्जियां विटामिन-सी से भरपूर होती हैं। ये आंखों को हेल्दी रखने में अहम भूमिका निभाती है। इनमें विटामिन-सी की मात्रा भी अधिक होती है, जो आंखों से जुड़ी बीमारियों को कम करता है। आंखों की सेहत के लिए आप अपनी डाइट में हरी सब्जियां जैसे केल, कोलार्ड, पालक आदि शामिल कर सकते हैं। पानी पिएं शरीर में पानी की कमी के कारण भी ड्राई आंखों की समस्या होती है। आंखों को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से पर्याप्त पानी पीना जरूरी है। बीन्स बीन्स पोषक तत्वों का खजाना है। इनमें प्रोटीन, फाइबर, जिंक, फोलेट जैसे तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये आपकी आंखों को नुकसान से बचाते हैं। बीन्स खाने से ड्राई आई सिंड्रोम की समस्या कम होती है। चिया सीड्स और फ्लैक्स सीड्स ये सीड्स शकाहारियों के लिए प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत हैं। इन बीजों में ओमेगा-3 फैटी एसिड की मात्रा अधिक होती है। इसे आंखों के स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। आपको अपनी डाइट में इन सीड्स को जरूर शामिल करना चाहिए।

Comments


Upcoming News