दिवंगत अभिनेता देव आनंद के दौर में जहां सितारे बांद्रा जैसी प्राइम लोकेशन पर रहते थे तो उस समय पर हिंदी सिनेमा के यादगार फिल्में देने वाले दिग्गज अभिनेता ने जुहू में अपना आलीशान बंगला बनाया
ा। 1950 में जुहू में बना देव आनंद का बंगला अब बिक चुका है जिसकी जगह अब एक इमारत बनने वाली है। हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक से बढ़कर एक यादगार फिल्में देने वाले देव आनंद अपने चार्म से हर किसी का दिल जीत लेते थे। ऐसा कहा जाता है कि उस दौर में कोर्ट ने देव आनंद के ब्लैक कपड़े पहनने पर रोक लगा दी थी। अपने अलग अंदाज के लिए फेमस दिवंगत अभिनेता देव आनंद ने अपने लिए आशियाना भी बिल्कुल अलग ही चुना था। जिस दौर में दिलीप कुमार और राजेश खन्ना जैसे सितारे मुंबई की प्राइम लोकेशन बांद्रा में रहते थे, उस समय पर देव आनंद ने जुहू में अपना बंगला बनाया था। 1950 में जब जुहू लोकेशन के बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं था, उस समय पर देव आनंद वहां पर रह रहे थे। देव आनंद ने अपने जुहू स्थित इस बंगले में अपने दोनों बच्चों सुनील आनंद-देविना आनंद और पत्नी कल्पना कार्तिक के साथ अपनी जिंदगी के सुनहरे पलों को जिया है। अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका ये बंगला जल्द ही एक बड़े टावर में तब्दील होने वाला है। देव आनंद के जुहू बंगले की इतने करोड़ में हुई डील हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक देव आनंद के इस बंगले को एक रियल स्टेट कंपनी ने खरीदा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंगले को लेकर डील हो चुकी है और फिलहाल पेपर वर्क का काम चल रहा है। इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि देव आनंद का बंगला प्राइम लोकेशन जुहू में स्थित है, जो इंडस्ट्रियल लोकेलिटी है। इस वजह से उनका 73 साल पुराना बंगला करीबन 350 करोड़ से 400 करोड़ की कीमत में बिका है। रिपोर्ट्स के अनुसार उनके इस बंगले की जगह अब वहां पर 22 मंजिल का बड़ा टावर बनेगा। देव आनंद के जमाने में जब बड़े-बड़े सितारे मुंबई की प्राइम लोकेशन बांद्रा में अपना घर बना रहे थे, तो दिग्गज अभिनेता ने जुहू में अपना घर बनाने के बारे में सोचा। उन्होंने अपने एक पुरानी बातचीत में ये बताया था कि आखिर उन्होंने जुहू जैसी लोकेशन में क्यों बंगला बनाया। देव आनंद ने कहा था,
Comments