30 लाख उम्मीदवारों को सीजीएल टियर 1 के नतीजों का इंतजार, आंसर-की पहले होगी जारी

Khoji NCR
2023-01-30 09:16:49

एजुकेशन डेस्क। SSC CGL Tier 1 Result 2022-23 Date: एसएससी सीजीएल टियर 2 रिजल्ट 2022-23 की राह देख रहे 30 लाख उम्मीदवारों का इंतजार जारी है। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में 20 हजार से अधिक ग्रुप बी और ग्

ुप सी के पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 1 से 13 दिसंबर 2022 तक आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2022 के पहले चरण टियर 1 आयोजन के बाद इसमें सम्मिलित लाखों उम्मीदवार नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2022-23 को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई अपडेट न किए जाने के चलते इसमें सम्मिलित उम्मीदवार सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार से गुहार लगा रहे हैं। SSC CGL Result 2022: सीजीएल टियर 1 के नतीजों से पहले आएगी आंसर-की हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2022-23 की घोषणा से पहले अनौपचारिक उत्तर-कुंजी जारी किए जाएंगे, जिस पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद एसएससी सीजीएल टियर 1 फाइनल आंसर-की और परिणाम घोषित करेगा। नतीजों के अंतर्गत आयोग द्वारा ऐसे उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए जाएंगे, जिन्हें टियर 1 के आधार पर अगले चरण यानि टियर 2 के लिए शार्टलिस्ट किया गया है। SSC CGL Result 2022: वर्ष 2023 की सीजीएल परीक्षा के शेड्यूल जारी बता दें एकतरफ जहां देश भर के लाखों उम्मीदवार वर्ष 2022 की सीजीएल परीक्षा के पहले चरण के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2023 की परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग द्वारा 30 दिसंबर 2022 को जारी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार सीजीएल परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना 1 अप्रैल को जारी की जाएगी और इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी, जो कि 1 मई तक चलेगी। इसके बाद, आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए पहले चरण में टियर 1 परीक्षा का आयोजन जून-जुलाई 2023 माह के दौरान आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

Comments


Upcoming News