ओवरलोड पर कसी नकेल गत रात्रि एसडीएम झिरका ने काटे चालान।

Khoji NCR
2022-11-19 10:56:01

24 वाहनों से तीन लाख 50 हजार रुपए का राजस्व 16 वसूला। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। क्षेत्र में लगातार ओवरलोड वाहनों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गत रात्रि एसडीएम फिरोजपुर झिरका ने स्वयं

मोर्चा संभाला लेकिन एसडीएम फिरोजपुर झिरका के मोर्चा संभालने की सूचना चेकरो( मुखबिर) द्वारा पहले ही डंपर चालकों को दे दी गई। जिससे ओवर लोड डंपर रोड से नदारद हो गए हालांकि एसडीएम फिरोजपुर झिरका ने तीन ओवर लोड वाहनों को पकड़कर इंपाउंड कर स्थानीय थाना परिसर में खड़ा कर दिया। जिनसे एसडीएम फिरोजपुर झिरका ने दो लाख बीस हजार रुपए का राजस्व वसूला। इसके उपरांत थाना प्रबंधक फिरोजपुर झिरका दयानंद ने मोटर व्हीकल एक्ट का चालान तीन ओवरलोड वाहन पर बनाकर लगभग एक लाख बीस हजार रुपए का चालान काटने के साथ कई वाहनों को इंपाउंड किया गया है। इसके अलावा 21 वाहनों के पांच-पांच सौ रुपए के चालान काटे गए। क्षेत्र के लोगों की मांग रात्रि में ओवरलोड वाहनों की मॉनिटरिंग करें एसडीएम: क्षेत्र के समाजसेवी डॉ वेद प्रकाश महेश्वरी विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष मिट्ठनलाल शर्मा आदि लोगों का कहना है कि फोरलेन नहीं होने के चलते आए दिन ओवरलोड वाहनों के चलते सड़क दुर्घटना होना आम बात हो गई है। घर से किसी के बाहर जाने पर जब तक वह घर नहीं आता तब तक बेचैनी लगी रहती है। इसलिए एसडीएम फिरोजपुर झिरका स्वयं ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसने के लिए लगातार मॉनिटरिंग करें ताकि क्षेत्र के जनमानस को अकाल दुर्घटनाओं से बचाया जा सके। क्षेत्र में लगातार दौड़ रहे हैं ओवरलोड वाहन पुलिस को चकमा देने के लिए नंबर प्लेट को किया जाता है काला: क्षेत्र में लगातार ओवर लोड वाहनों का पहिया थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन चाहे लाख दावे कर ले उसके बावजूद भी लगातार ओवरलोड वाहनों की आवाजाही रात्रि के समय देखी जा सकती है। इसी क्रम में ओवरलोड वाहन पर लगाम लगाते हुए एसडीएम फिरोजपुर झिरका ने एक ऐसे ओवरलोड वाहन को पकड़ा। जिसने अपने नंबर प्लेट को काले रंग से पेंट कर नंबरों को मिटाया हुआ था। : रात्रि 9 बजे के बाद शुरू होता है फिरोजपुर झिरका में और लोडिंग का खेल: क्षेत्र में लगातार ओवरलोडिंग वाहनों की शिकायत देखने को मिल रही है जानकारों की मानें तो रात्रि 9 बजे के बाद ओवरलोड वाहनों का पहिया गति में आ जाता है या यूं कहें कि 9 बजे के बाद ओवरलोड वाहनों की एंट्री शुरू हो जाती है। सूत्रों की मानें तो ओवरलोड वाहनों को पल-पल की जानकारी देने के लिए उनके आगे कुछ उनके मुखबिर चेक कर होते हैं। जो उन्हें पल-पल की खबर हर गतिविधि की देते हैं । इसके अलावा कुछ दलाल किस्म के लोग भी आसपास एरिया में खड़े होकर ओवरलोड वाहनों को निकलने का सिग्नल देते हैं। जिसके उपरांत ने हरी झंडी दी जाती है। वही लोगों का यह भी कहना है कि जैसे ही ओवरलोड वाहनों की रफ्तार शुरू होती है वैसे ही नाके के आगे से पुलिस के जवान नदारद हो जाते हैं। क्या कहते हैं थाना प्रबंधक: इस बारे में थाना प्रबंधक दयानंद का कहना है कि समय-समय पर लगातार पुलिस द्वारा ओवरलोड वाहनों के चालान काटे जाते हैं। फिर भी कुछ वाहन चालक वाहनों पर नंबर प्लेट पर पेंट कर ऑनलाइन चालान से बचने के लिए प्लेट को काला करते हैं। ऐसे वाहनों की धरपकड़ शुरू कर बड़े चालान काटे जाएंगे।

Comments


Upcoming News