सेवा भारती द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

Khoji NCR
2022-11-19 10:50:21

पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर फिरका । सेवा भारती संस्था फिरोजपुर झिरका के प्रांगण में शनिवार को गत छह माह से कंप्यूटर प्रशिक्षण का कोर्स सीख रहे बच्चों को संस्था के दानी दाताओं द्वारा प्रमाण प

्र वितरित किए गए। संस्था के सचिव सुरेश झालानी द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र के साथ की गई। सेवा भारती संस्था के बारे में जानकारी देते हुए लंबे समय से संस्था में निस्वार्थ सेवा भाव से कार्य करने वाले संस्था के प्रधान पूर्व सिविल सर्जन डॉ वेद प्रकाश माहेश्वरी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि सेवा भारती में कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र, सिलाई केन्द्र, चिकित्सा केन्द्र, बाल संस्कार, सर्दी में वस्त्र वितरण सहित महिलाओं के उत्थान के लिए अनेकों कार्यक्रम इत्यादि समाज हित के कार्य शहर के दानदाताओं के सहयोग से किए जा रहे हैं । शनिवार को गत छह माह से कंप्यूटर का प्रशिक्षण ले रहे छात्र छात्राओं को शहर के समाजसेवी सुभाष सराफ, गिरराज गोयल, लखपत आर्य ,चंद्रशेखर जैन, डॉ यतेंद्र गर्ग द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए । समाजसेवियों ने छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित करने के दौरान कहा कि संस्था द्वारा शहर हित और समाज हित के लिए जो कार्य किया जा रहा है । उसमें वह हमेशा के लिए उनका बढ़-चढ़कर सहयोग करेंगे। इस अवसर पर नाथूराम चावला , नरेश जैन , देवेन्द्र जैन, दीपेश ग्रोवर, देवकीनन्दन प्रशिक्षक सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News