नई दिल्ली, दिल्ली का श्रद्धा वालकर और आफताब पूनावाला का केस काफी चर्चा में बना हुआ है। श्रद्धा वालकर की बर्बर हत्या करने वाले ब्वॉयफ्रेंड आफताब को लेकर लोगों में काफी गुस्सा भरा हुआ है। इस मा
मले में रोज नए-नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच अब टीवी शो 'दीया और बाती हम' की एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने खुद को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। कनिष्का ने बताया है कि वो खुद श्रद्धा मर्डर केस से काफी हद तक रिलेट करती हैं। उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। कनिष्का ने बिना नाम रिवील किए एक एक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्टर संग रहीं थीं लिव इन में कनिष्का सोनी ने वीडियो रिकॉर्ड करते अपनी लाइफ के उन पलों को शेयर किया जिन्हें याद कर वो आज भी सहम जाती हैं। कनिष्का ने बताया कि वो श्रद्धा की कहानी से खुद को रिलेट कर पाती हैं। एक एक्टर ने उन्हें पहले प्रपोज किया और मेरे सामने शादी करने की बात कही। मुझे बाद में मुझे उस एक्टर की खराब आदतों के बारे में पता चला। उसका नेचर बहुत वॉयलेंट था। यही नहीं वो हद से ज्यादा शराब पिया करता था और उसे एंगर इश्यूज थे। कनिष्का ने इस तरह से बचाई थी अपनी जान कनिष्का सोनी ने आगे बताया कि इन सब के बावजूद उन्होंने उसके साथ रहने का फैसला किया। उन्होंने सोचा कि शायद वक्त साथ उसमें बदलाव आ जाए। यही सोचकर कनिष्का उस एक्टर के घर पर रहने लगीं, लेकिन फिर यह शख्स उनसे लिव इन में रहने की जिद करने लगा और कनिष्का तैयार भी हो गईं। इसके बाद जब उन्होंने शादी को लेकर सवाल किया तो वो भड़क गया। इसके बाद उस शख्स ने कनिष्का को जमकर पीटना शुरू कर दिया। इस बात से कनिष्का इतना डर गई कि उन्हें लगा की वो उन्हें कभी भी मार सकता है। इसके बाद उसी रात एक्ट्रेस ने किसी भी तरह वहां से अपना सामान लिया और जान बचाकर भाग गईं। तब से उन्होंने इस शख्स से दूरी बनाकर रखी है।
Comments