मेवात विकास सभा की अच्छी पहल

Khoji NCR
2022-11-17 10:12:59

खोजी एनसीआर साहून खांन गोरवाल मेवात विकास सभा मेवात क्षेत्र का सबसे पुराना गैर-राजनीतिक जनसंगठन है जो मेवात से सबंधित मुद्दों पर प्रमुखता से आवाज़ उठाता रहा है,मेवात का यह जनसंगठन वर्तमान स

मय में बदलाव की प्रक्रिया से गुजर रहा है,लगभग महीना भर पहले इस संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें आमूलचूल बदलाव किए गए है,पहली बार राजस्थान दिल्ली और उत्तरप्रदेश के मेवात क्षेत्र से उपाध्यक्ष और प्रभारी बनाये गए है जिससे संगठन का उन क्षेत्रों विस्तार किया जा सके और पुराने तज़ुर्बेकार वरिष्ठ साथियो को अध्यक्ष,वरिष्ठ उपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनाया है जबकि बाकी तमाम कार्यकारिणी को युवाशक्ति और पढ़ी लिखी पीढ़ी के हवाले किया है जिसकी वजह से कुछ बदलाव आपको होते हुए दिखाई देंगे और तत्काल में मेवात विकास सभा का बेहतरीन लोगो सामने आया है उसी युवा टीम का नतीजा है। मेवात विकास सभा के ऑफिस बनने की प्रक्रिया का शुरू होना,उसके लिए लोगो का खुले दिल से दान देना और सभा को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने जैसे बदलाव आपको जल्द देखने को मिलेंगे। पहले भी मेवात विकास सभा ने मेवात को जिला बनवाने,पानी के लिए रेनीवेल परियोजना,नलहड् मेडिकल कालेज,नवोदय विद्यालय,कोटला झील,मेवात केनाल,मेवात यूनिवर्सिटी,ड्राइविंग लाइसेंस,पुलिस पब्लिक समरसता,जनजागरण अभियान और प्रशासनिक भेदभाव,किसान और किसानी के लिए भूमि अधिग्रहण जैसे मुद्दो पर सेकड़ो सम्मेलन,सेमिनार और जनआंदोलन किये है जिनमे कुछ के नतीजे आपके सामने है कुछ अभी भी पाइपलाइन में है। मेवाती समाज और उसकी पहचान सांझा संस्कृति और भाईचारे तथा मेवात के गौरवशाली इतिहास को बचाने और उससे नई पीढ़ी को आशना करवाने के लिए मेवात विकास सभा ने गांधी घासेड़ा आगमन पर मेवात दिवस,कॉमरेड अब्दुल हई के योमे पैदाइश को मेवाती स्वतंत्रता दिवस,हसन खान मेवाती की शहादत पर हसन खान मेवाती शहीदी दिवस इत्यादि ऐतिहासिक कार्ये भी किये है जिनको आज दूसरे राज्यो में भी पहचाना जाने लगा है। मेवात बिकास सभा ने ज़िले बनने के आंदोलन को NCERT की किताबो का सिलेबस बनने/बनाने का तारीखी काम किया है और रेल,पानी,पुलिस ज़ुल्म ज्यादती,प्रशासनिक भेदभाव और मेव जाति को अनुसूचित जनजाति में आरक्षण दिलाने जैसे बड़े मुद्दे संसद में उठवाए है। आज पंचायत चुनाव के बाद उपजे असन्तोष को दबाने के लिए शांति सद्भाव की मुहिम चला रखी है जो आपके सामने है। आप सभी से गुज़ारिश है कि अपने मेवात के इस जनसंगठन को मजबूत कीजिये उनको ज़िंदा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है,उसको मजबूत करना मेवात को मजबूत करना है आओ हम सब मिलजुल मेवात को बेहतर दिशा दशा प्रदान करे।

Comments


Upcoming News