रोटरी क्लब पिंजौर हिल्स द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष में बच्चों को वितरित किए गए टूथपेस्ट और टूथब्रश।

Khoji NCR
2022-11-17 10:12:08

खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। रोटरी क्लब पिंजौर हिल्स द्वारा बाल दिवस, जे. बी स्मार्ट किड्ज़ स्कूल पिंजोर में मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के लिए डेंटल व मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन डॉ श्रुति श

ोरी तथा डॉक्टर शाइनी शोरी की देखरेख में किया गया। कैंप का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस कैंप में 125 से ज्यादा बच्चे तथा स्टाफ सदस्य लाभान्वित हुए। प्रधानाचार्य जीवन ज्योति ने रोटरी क्लब के प्रधान दलजीत राय मेहरा व सभी सदस्यों का स्वागत किया। सभी बच्चों को क्लब की ओर से टूथपेस्ट और टूथब्रश वितरित किए गए। रोटेरियन अशोक अरोड़ा की ओर से अल्प आहार का प्रबंध किया गया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट की चेयर पर्सन रोटेरियन शशि गुप्ता रहीं। इस अवसर पर स्कूल द्वारा एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन भी किया गया जिसका बच्चों ने खूब आनंद लिया। क्लब के प्रधान रोटेरियन दलजीत राय मेहरा ने प्रधानाचार्य रोटेरियन जीवन ज्योति, स्टाफ मेंबर तथा बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी तथा बाल दिवस के सफल आयोजन हेतु सबका धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अंत में दोनों डॉक्टर्स को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब प्रधान रोटेरियन दलजीत राय मेहरा, रोटेरियन ललिता मेहरा, रोटेरियन नवीन गुप्ता, रोटेरियन अशोक अरोड़ा, रोटेरियन तजिंदर चावला, रोटेरियन जीवन ज्योति, रोटेरियन शशि गुप्ता उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News