साजिद खान के लिए घरवालों ने मिलकर किया अर्चना गौतम को टॉर्चर, सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स

Khoji NCR
2022-11-17 10:08:51

नई दिल्ली बिग बॉस 16 में अर्चना गौतम की दोबारा एंट्री काफी धमाकेदार रही। एक तरफ जहां सभी घरवालों को ये लगा था कि बिग बॉस द्वारा एक बार निकाले जाने के बाद वह अब दोबारा किसी से पंगा नहीं लेंगी, तो व

ीं दूसरी तरफ अर्चना के घर में आने के साथ ही ये प्रूफ कर दिया कि वह किसी भी घरवाले से नहीं डरतीं और वह जैसी घर से निकलने से पहले थीं, वैसी ही अभी भी है। साजिद खान जब से घर के कैप्टन बने हैं, तभी से अर्चना गौतम और उनके बीच लड़ाई देखने को मिल रही है। अब हाल ही में साजिद खान के लिए घरवालों ने अर्चना गौतम को खूब परेशान किया। साजिद खान के लिए घरवालों ने किया अर्चना गौतम को टॉर्चर हाल ही में बिग बॉस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया प्रोमो शेयर किया। इस प्रोमो में साजिद खान घर के सदस्यों से ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उससे ड्यूटी तो करवानी है मेरे को, क्योंकि अगर ड्यूटी नहीं करेगी तो उसको सजा मिलेगी। जिसके बाद शिव अर्चना के पास जाकर उन्हें चेतावनी देते हुए कहते हैं कि तेरे पास 20 मिनट है बस, लेकिन अर्चना ड्यूटी करने से साफ-साफ इंकार कर देती हैं। जिसके बाद निमृत शिव और गौतम सहित सभी घरवाले उनके बैड उठाकर बाहर फेंक देते हैं और उनके कपड़े जेल में डाल देते हैं। वीडियो में साजिद खान ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अर्चना घर से निलंबित है। एक अकेले घरवालों पर भारी पड़ने वाली अर्चना को साजिद खान के लिए घरवालों ने टॉर्चर करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। सोशल मीडिया पर बिग बॉस के मेकर्स पर भड़के लोग, साजिद की लगाई क्लास सोशल मीडिया पर इस प्रोमो को देखने के बाद साजिद की चमचागिरी करने के लिए लोग घरवालों पर बुरी तरह से भड़क गए हैं और अर्चना को सपोर्ट करते हुए उन्हें लोन वॉरियर बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत खूब अर्चना गौतम। आपने आज ये साबित कर दिया कि आप लोन वॉरियर हो। आप शायद कभी-कभी इरिटेटिंग हो जाती हैं, लेकिन आप बिलकुल ओरिजिनल पीस हो'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये अंकल साजिद खान अर्चना को कहता है कि अगर तुझे घर में रहना है तो मेरे अगेंस्ट मत जा, इसका मतलब ये है कि बिग साजिद खान के पप्पी हैं क्या? अन्य यूजर ने लिखा, 'साजिद खान हमेशा अनफेयर रहता है। स्टैंड को सुरक्षित करने के लिए कुकिंग दी। अब्दु और शिव को 1 मिनट दिया, जबकि अन्य को 12 सेकंड दिए। अर्चना गलत लोगों को जब टारगेट करती है तो बहुत अच्छी लगती है। राशन को लेकर अर्चना गौतम ने साजिद खान को सुनाई थी खरी-खोटी बीते एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को एक राशन से जुड़ा टास्क दिया, जिसमें घर के राजा साजिद खान के रूम में सारा राशन रखा गया। राशन के लिए किए गए इस चोर-पुलिस टास्क में लाइट्स ऑफ होने और बजर बजने तक ही घरवाले राशन ले सकते हैं, जैसे ही घर के कप्तान साजिद खान बजर बजाएंगे, घरवालों को राशन छोड़कर तुरंत ही वहां से निकल जाना है। इस टास्क के बाद साजिद खान और अर्चना में खूब लड़ाई हुई, जिसके बाद उन्होंने कोई भी काम करने से साफ इंकार कर दिया।

Comments


Upcoming News