राहुल त्रिपाठी की पारी से दहल गई मुंबई, खेल दी 137 गेंदों पर नाबाद 156 रन की पारी

Khoji NCR
2022-11-17 10:00:29

नई दिल्ली, विजय हजारे ट्राफी 2022 के एलीट ग्रुप ई के राउंड 4 के मुकाबले में महाराष्ट्र के ओपनर बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी की जोरदार बल्लेबाजी से मुंबई की टीम दहल गई। राहुल की नाबाद शतकीय पारी ने की

जह से ही महाराष्ट्र की टीम ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 342 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। राहुल के अलावा इस टीम की तरफ से पवन शाह और आजिम काजी ने भी अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम के बड़े स्कोर में अपनी अहम भूमिका निभाई। राहुल त्रिपाठी ने खेली नाबाद 156 रन की पारी मुंबई टीम की गेंदबाजी अच्छी है, लेकिन राहुल जैसे पहले से ही सोचकर आए थे कि मैदान पर उतरते ही उन्हें क्या करना है। बिल्कुल साफ इरादे के साथ मैदान पर आते ही राहुल ने अपने तेवर जाहिर कर दिया और शाट्स लगाने की शुरुआत कर दी। पहले विकेट के लिए उन्होंने अपने साथी पवन शाह के साथ मिलकर 180 रन की साझेदारी कर डाली। इसके बाद पवन आउट हो गए, लेकिन तब तक वो 84 रन की पारी खेल चुके थे। वहीं एक बार फिर से राहुल ने दूसरे विकेट के लिए कप्तान अंकित बवाने के साथ मिलकर 53 रन की साझेदारी दूसरे विकेट के लिए की, लेकिन अंकित 34 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद राहुल ने आजिम काजी के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए नाबाद 109 रन की शतकीय साझेदारी कर डाली और टीम के स्कोर को 342 तक पहुंचा दिया। जब पारी खत्म हुई तब तक राहुल त्रिपाठी ने 137 गेंदों पर 2 छक्के व 18 चौकों की मदद से नाबाद 156 रन बना लिए थे तो वहीं काजी ने 32 गेंदों पर 2 छक्के व 4 चौकों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेल डाली थी।

Comments


Upcoming News