सड़क हादसे के दोषी को मिली उम्रकैद की सजा, जज बोले- सबूत देखकर रातभर सो नहीं सका

Khoji NCR
2022-11-17 09:54:53

मिल्वौकी, अमेरिका के विस्कॉन्सिन में बीते साल क्रिसमस परेड के दौरान हुए सड़क हादसे के दोषी को कोर्ट ने सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी शख्स को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अदालत ने परिजनों की पेरोल की

मांग को भी खारिज कर दिया है। परिवारवालों ने दावा किया था कि दोषी की मानसिक बीमारी के कारण ये हादसा हुआ, लेकिन अदालत ने परिजनों के दावे को खारिज कर दिया। बता दें कि क्रिसमस परेड के दौरान एसयूवी से हुए हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल भी हुए थे। काउंटी सर्किट जज जेनिफर डोरो ने 40 वर्षीय डेरेल ब्रूक्स जूनियर को 76 आरोपों में सजा सुनाई है। आरोपों में इरादनत हत्या के 6 मामले और लापरवाह खतरे के 61 मामले शामिल हैं। अक्टूबर में आरोपी को दोषी पाया गया था। कोर्ट का कहना है कि ब्रूक्स ने पछतावा और सहानुभूती नहीं दिखाई। कोर्ट ने कहा, 'कुछ लोग बुराई का रास्ता चुनते हैं। मुझे लगता है मिस्टर ब्रूक्स आप उन लोगों में से एक हैं।' जज ने कि जो वीडियो सबूत पेश किए गए उन्होंने मुझे रात भर जगाए रखा। ब्रूक्स बोला- मुझे खेद है वहीं, कोर्ट में रोते हुए ब्रूक्स ने कहा, 'मैं आपको बताना चाहता हूं कि मुझे इसका कितना खेद है। जो वास्तव में मेरे दिल में पश्चाताप है, आप उसे नहीं देख सकते... इसका मुझे खेद है।' हादसे में हुई थी 6 लोगों की मौत गौरतलब है कि बीते साल नवंबर में क्रिसमस परेड के दौरान विस्कॉन्सिन में बड़ा हादसा हुआ था। परेड के दौरान एक लाल रंग की एसयूवी ने कई लोगों को कुचल दिया था। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया था। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 20 घायल हुए थे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि एसयूवी परेड में शामिल लोगों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ती है।

Comments


Upcoming News