राजकीय महाविद्यालय कालका में चौथा इंटरस्टेट कॉलोजिएट टूर्नामेंट का हर्षोल्लास के साथ किया गया उद्घाटन।

Khoji NCR
2022-11-16 12:05:30

खोजी/नीलम कौर कालका। राजकीय महाविद्यालय कालका में चौथा इंटरस्टेट कॉलोजिएट टूर्नामेंट बेसबॉल पुरुष और सॉफ्टबॉल महिला का उद्घाटन समारोह हर्षोल्लास के साथ किया गया। बेसबॉल पुरुष और सॉफ्टब

ल महिला टूर्नामेंट का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या कामना ने किया। टूर्नामेंट महाविद्यालय के स्टेडियम में 15-11-2022 से 19-11-2022 तक खेला जाएगा। चौथा इंटर स्टेट कॉलेजिएट टूर्नामेंट डॉ कुलदीप बेनीवाल, डिप्टी डायरेक्टर खेल विभाग उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा पंचकूला के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया है। महाविद्यालय की प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेसबॉल दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों, अलग-अलग उम्र तथा कौशल के लोगों के बीच एक लोकप्रिय खेल है। बेसबॉल 1846 में इंग्लैंड में सबसे पहले खेला गया था, लेकिन इसको वास्तविक रूप कुछ परिवर्तन के साथ उतरी अमेरिका ने दिया। टूर्नामेंट में पहला मैच एमडीयू रोहतक और अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ के बीच खेला गया। एमडीयू रोहतक की टीम 01-00 से विजयी रही। दूसरा मैच राजकीय महाविद्यालय कालका और एलएन हिंदू कॉलेज रोहतक के बीच खेला गया। जिसमें एल एन हिंदू कॉलेज रोहतक की टीम 07- 00 से विजयी रही। तीसरा मैच एनबीजीएसएम कॉलेज सोहना और एफजीएम राजकीय महाविद्यालय आदमपुर के बीच खेला गया जिसमें एफजीएम राजकीय महाविद्यालय आदमपुर की टीम 11-01 से विजयी रही।

Comments


Upcoming News