कीव के बाद पोलैंड में गिरी मिसाइल, यूक्रेन ने कहा- इसके पीछे भी रूस का हाथ

Khoji NCR
2022-11-16 10:12:39

कीव, नौ महीने पहले शुरू हुआ रूस यूक्रेन युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यूक्रेन की राजधानी कीव के रिहायशी इमारतों पर रूस ने हमला कर दिया था, जिससे एक बार फिर पूरे यूक्रेन में तनाव की स्थिति ब

गई है। इन हमलों के बीच एक हमला पोलैंड में भी हुआ है, जिसे लेकर राष्ट्रपति जेलेंस्की के वरिष्ठ सलाहकार ने बुधवार को कहा कि इस युद्ध की शुरुआत से अभी तक मिसाइल द्वारा किए गए सभी हमलों के लिए रूस ही जिम्मेदार है। रूस पर लगे पूर्वी यूरोप को युद्धक्षेत्र में बदलने के आरोप बता दें कि पोलैंड पर हुए हमले को लेकर कहा जा रहा है कि इन हमलों के पीछे यूक्रेन है। संयुक्त राष्ट्र के जी20 सम्मेलन में हिस्सा लेने इंडोनेशिया के बाली गए बाइडन ने कहा था कि इन हमलों के पीछे रूस के होने की कम संभावना है। बाइडन के इसी बयान को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक ने कहा कि रूस ने यूक्रेन पर मिसाइलों से भारी हमला किया है। रूस ने यूरोपीय महाद्वीप के पूर्वी हिस्से को एक युद्धक्षेत्र में बदल दिया है। उन्होंने पोलैंड पर हुए हमलों को लेकर कहा कि युद्ध की शुरुआत से अभी तक मिसाइल द्वारा किए गए सभी हमलों के लिए रूस ही जिम्मेदार है। रूस ने यूक्रेन के रिहायशी इमारतों पर किया था हमला बता दें कि बीते दिनों कीव की इमारतों और यूक्रेन के अन्य इलाकों पर रूस की एयर स्ट्राइक से यूक्रेन में अफरा-तफरी मच गई थी। इन हमलों को लेकर यूक्रेनी एयरफोर्स के प्रवक्ता ने दावा किया था कि Russia ने पूरे यूक्रेन पर 100 से अधिक मिसाइले दागी है। इसके बाद इन्हीं हमलों के बीच मंगलवार को एक मिसाइल पोलैंड में गिर गई थी, जिसमें पोलैंड के दो लोगों की मौत हो गई। पोलैंड में हुए हमले के बाद यूक्रेन के साथ-साथ पोलैंड के लोगों में भी डर का माहौल है।

Comments


Upcoming News