जे बी स्मार्ट किड्स स्कूल पिंजौर में चिल्ड्रन डे सेलिब्रेशन का किया गया आयोजन।

Khoji NCR
2022-11-15 10:59:41

खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजोर। जे बी स्मार्ट किड्स स्कूल पिंजौर में चिल्ड्रन डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। चिल्ड्रन डे के उपलक्ष्य पर स्कूल में विद्यार्थियों के लिए एडवेंचरस गेम्स, फ़न गेम

स, डेंटल व हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ डॉक्टर शाइनी शोरी, डॉक्टर श्रुति शोरी, स्कूल प्रधानाचार्य जीवन ज्योति, रोटरी क्लब प्रेसिडेंट दलजीत रॉय मेहरा, प्रोजेक्ट हेड शशि गुप्ता, स्कूल डायरेक्टर अभिजीत वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित से किया गया। इस अवसर पर असिस्टेंट गवर्नर नवीन गुप्ता, अशोक अरोड़ा, तजिंदर चावला, ललिता मेहरा भी उपस्थित रहे। उसके बाद विद्यार्थियों के लिए विभिन्न एडवेंचरस और फ़न गेम्स का आयोजन किया गया जैसे क्लाइम्बिंग द रोक, ब्रह्मा ब्रिज, टग ऑफ़ वॉर, कैम्पिंग, कॉटन स्प्लैश, फ़न विद सैड, टोसिग द रिंग इत्यादि थे। एडवेंचरस गेम्स स्कूल मार्शल आर्ट अध्यापक सुनील कुमार व उनकी टीम की देखरेख में किया गया। स्कूल अध्यापिकाओं की देखरेख में विद्यार्थियों को फ़न गेम्स करवाई गई जिसका विद्यार्थियों ने बहूत ही आनंद लिया। स्कूल के कक्षा प्री नर्सरी से पाँचवीं तक के सभी विद्यार्थियों का डेंटल व हेल्थ चेकअप डॉक्टर शायनी शौरी व श्रुति शोरी द्वारा किया गया तथा अभिभावकों ने भी अपने बच्चों की हेल्थ को लेकर डॉक्टर से परामर्श लिया। रोटरी क्लब की तरफ़ से सभी विद्यार्थियों को टूथब्रश व टूथपेस्ट वितरित किए गए। पूर्व प्रेसिडेंट अशोक अरोड़ा द्वारा चिल्ड्रन डे के उपलक्ष पर सभी विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट दी गई। स्कूल प्रधानाचार्य ने स्कूल में आए रोटरी क्लब के सभी मेंबर्स व डॉक्टर शाइनी शौरी, श्रुति शौरी का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को चिल्ड्रन डे की बहुत बहुत बधाई दी और उन्हें सदा ऐसे ही हस्ते मुस्कुराते रहने का आशीर्वाद दिया। On

Comments


Upcoming News