नूंह 15 नवंबर : उपायुक्त अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर में जिला स्तर पर 2 दिसम्बर से 4 दिसम्बर तक गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को गी
ता जयन्ती समारोह भव्य और शानदार तरीके से मनाने के लिए निर्देश दिए है कि समय रहते सभी प्रकार की अपनी तैयारियां पूरी कर ले। डीसी ने कहा कि गीता महोत्सव में अध्यात्मिक और धार्मिक विषयों को लेकर कलाकारों द्वारा बेहतरीन प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहेगी। डीसी ने बताया कि यह आयोजन 2 दिसम्बर को गीता हवन यज्ञ के साथ आयोजित किया जायेगा। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन तथा अवलोकन किया जायेगा। इस मौके पर हरियाणवी और पंजाबी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जायेगें। अध्यात्मिक और सामाजिक मूल्यों को प्रदर्शित और परिभाषित करने के लिए चुनिंदा कलाकारों की टीम पहुंच गई हैं। जिला प्रशासन द्वारा उनके ठहरने, खान-पान इत्यादि की व्यवस्था भी कर दी गई हैं। उन्होने यह भी बताया कि 3 दिसम्बर को कलाकारों, स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेेंगे। संगीत और लय के सूर में पिरोई विद्याएं आकर्षण का केन्द्र बिन्दू रहेगी। इसी दिन कार्यक्रम स्थल पर गीता सम्बधी विषय को लेकर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के क्रम में उन्होंने यह भी बताया कि 4 दिसम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ भव्य शोभा यात्रा भी आयोजित की जाएगी, जो शहर के निर्धारित स्थानों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा कार्यक्रम स्थल पर हमारी प्राचीन संस्कृति को परिभाषित करती नगाड़ा पार्टी, बिन-बांसुरी, रसिया और कच्ची घोड़ी कार्यक्रम भी अपनी उपस्थित का एहसास कराएगें। कलाकारों द्वारा राधा-कृष्ण नृत्य नाटिका सहित अन्य ज्ञानवर्धक और मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।
Comments