नई दिल्ली, टॉलीवुड एक्टर नागा शौर्य को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कृष्ण वृंदा विहारी और लक्ष्य जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय से फैंस का दिल जीतने वाले नागा शौर्य सोमवार को एक फिल्म की शूट
ंग के दौरान बेहोश हो गए। नागा 'एनएच 24' की शूटिंग कर रहे थे। नागा के अचानक बेहोश होते ही सेट पर मौजूद सभी लोग काफी घबरा गए। एक्टर को तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। इस वजह से बिगड़ी नागा शौर्य की तबियत टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार नागा शौर्य हाई ग्रेड वायरल फीवर और डिहाईड्रेशन की वजह से सेट पर बेहोश हुए। वो 'एनएच 24' में अपने रोल के लिए स्ट्रिक्ट नॉन लिक्विड डाइट पर थे। उन्हें एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (एआईजी) में एडमिट कराया गया। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि फिल्ममेकर्स ने उनकी मसल्स को दिखाने के लिए उन्हें कुछ दिनों के लिए डिहाइड्रेट कर दिया था। वहीं ऐसे में उनके अंदर मिनरल्स की कमी हो जाने की वजह से उन्हें कमजोरी हुई और चक्कर आया। फिलहाल नागा की तबीयत ठीक है। डॉक्टरों ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है और एक बार जब उसका उनका लेवल स्टेबल हो जाएगा तो वह ठीक हो जाएंगें। इसी महीने 20 नवंबर को है शादी नागा शौर्य इसी महीने 20 नवंबर को अपनी गर्लफ्रेंड अनुषा शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अनुषा बेंगलुरु में रहती हैं और वो पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। हाल ही में उनकी शादी के कार्ड का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इस वीडियो में डिजिटल कार्ड में ये बताया गया है कि नागा और अनुषा की शादी कब और कहां धूमधाम से होने वाली है। बता दें कि 19 नवंबर को उनकी शादी का प्रोग्राम शुरू होगा, जिसमें हल्दी, मेहंदी और संगीत शामिल है। वहीं 20 तारीख को ये कपल पूरे रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेगें। यही नहीं वेडिंग कार्ड में इन दोनों की शादी के ड्रेस कोड भी दिए गए हैं।
Comments