सुपरस्टार कृष्णा के निधन से बुरी तरह टूटा महेश बाबू का परिवार, शेयर किया भावुक पोस्ट

Khoji NCR
2022-11-15 10:22:39

नई दिल्ली, साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी ने मंगलवार सुबह चार बजे अंतिम सांस ली। वह कार्डियक अरेस्ट की बीमारी से पीड़ित थे। कृष्णा घट्टामनेनी, तेलुगू इंडस्ट्री के जाने म

ने सुपरस्टार थे। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। रजनीकांत, जूनियर एनटीआर, कमल हासन सहित कई कलाकारों ने कृष्णा घट्टामनेनी के निधन पर दुख जताया है। इस बीच घट्टामनेनी परिवार ने उनके निधन पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। यह स्टेटमेंट जीएमबी एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल पेज पर शेयर किया गया है। 'गुडबाय हमेशा के लिए नहीं होते' पोस्ट में कहा गया, 'बहुत ही दुख के साथ कृष्णा गारु के निधन की सूचना देनी पड़ रही है। न सिर्फ मूवी स्क्रीन पर बल्कि वह कई मायनों में सुपरस्टार थे। वह हमेशा अपने काम के जरिये और उन सभी लोगों के जरिये जिंदा रहेंगे जिनकी जिंदगी उन्होंने प्रभावित की। वह हमे बहुत प्यार करते थे और हम उन्हें हर दिन याद करेंगे। लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि गुडबाय हमेशा के लिए नहीं होते, जब तक कि हम उनसे दोबारा मुलाकात न करें। पद्म भूषण सम्मानित थे कृष्णा गारू कृष्णा घट्टामनेनी ने 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। वह न सिर्फ एक जाने माने एक्टर थे, बल्कि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर भी नाम कमाया था। उन्होंने अपने काम से लोगों का दिल जीता। 2009 में उन्हें पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इसके पहले 1997 में उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया था।

Comments


Upcoming News