शहर के मुख्य चौक पर गंदगी के ढेर पर अंकुश लगाना कार्यकारी अधिकारी विफल साबित हो रहे

Khoji NCR
2022-11-13 11:12:36

सोहना अशोक गर्ग नगर परिषद विभाग के कार्यकारी अधिकारी हुंकार भरते हैं कि शहर के मुख्य चौक पर गंदगी के ढेर नहीं लगने देंगे लेकिन कहने में और करने में तो बहुत फर्क होता है क्योंकि कहना आसान होता

है और करना उसके लिए टेढ़ी खीर बन जाता है जिसको लेकर उसकी कथनी और करनी में करना असफल होता है आपको बता दे की गत दिनों नगर परिषद विभाग के कार्यकारी अधिकारी अतर सिंह शहर के मुख्य चौक खेल चौक पर लोगों को इकट्ठे कर कहा कि कल से यहां पर कूड़ा इकट्ठे नहीं होने देंगे सफाई दरोगा को भी लोगों के सामने ऐसे आदेश कर दिए की जारी किए गए आदेश कल से ही लागू हो जाएंगे लेकिन यह सब लोगों को दिखावा साबित हो गए आपको बता दे की सोहना शहर एक धार्मिक स्थल के नाम से जाना जाता है शहर के मुख्य खेल चौक पर गंदगी का ढेर सड़क पर इस प्रकार फैल जाता है कि गंदगी के कारण लोगों को वहां से आना जाना पड़ता है जबकि इस चौक से धार्मिक स्थल श्री शिव कुंड पर स्नान करने वाले दूरदराज से आए लोग तथा सुबह के समय स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को गंदगी के ढेर में से आना-जाना करना पड़ता है सुबह के समय गंदगी इस प्रकार हो जाती है कि कूड़ा बीनने वाले भी उसी में से अपनी रोजी रोटी का पालन करने के लिए समान ढूंढने की कोशिश करते हैं इतना ही नहीं जिसको हम गौमाता कहते हैं वह भी सुबह के समय गंदगी के ढेर में पहुंचकर अपने खाने की कुछ वस्तुएं ढूंढती हैं जिसमें सभी प्रकार की गंदगी पन्नी को अपनी भूख मिटाने के लिए खाती है चाहे उसके बाद गौ माता के शरीर में विभिन्न प्रकार की बीमारियां होने के बाद वह भगवान के चरणों में चली जाती लेकिन हमारे शहर नगर परिषद विभाग द्वारा कर्मचारी अधिकारी लापरवाही करके लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ रहा है लोगो द्वारा समय-समय पर शहर के मुख्य चौक पर एकत्रित होने वाला गंदगी का ढेर को लेकर नगर परिषद विभाग में कार्य करें अधिकारी स्थानीय प्रशासन को समाचार पत्र के माध्यम से जगाने का काम करते हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन नगर परिषद विभाग ऐसी गहरी कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है कि उनके लिए समाचार पत्र एवं लोगों की समस्या के प्रति समाधान करना जरूरी नहीं है उनका तो एक ही मकसद है कि स्थानीय विधायक जिला प्रशासन स्थानीय प्रशासन उच्च अधिकारियों के सामने लोगों द्वारा की जा रही शिकायत को दरकिनार करके गुमराह करने का काम किया जा रहा है जिसका खामियाजा आम नागरिकों को उठाना पड़ रहा है लोगों की समस्या के प्रति स्थानीय प्रशासन या संबंधित विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है जब तक कोई विधायक जिला प्रशासन या स्थानीय प्रशासन कर्मचारी अधिकारियों पर लोगों की समस्या का समाधान कराने के लिए लगाम नहीं कसमते तब तक लोगों की समस्या का समाधान होने वाला नहीं है यूं ही लोग आवाज उठाते रहेंगे प्रशासन मूकदर्शक बनकर सुनता रहेगा लेकिन समाधान नहीं करेगा

Comments


Upcoming News