शोषित, वंचित, असहाय एवं बेवस लोगों की आवाज है पत्रकार: विष्णु चौहान

Khoji NCR
2022-11-13 10:30:00

पत्रकारों के हितों को सुरक्षित करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने की जरूरत: विष्णु चौहान हथीन/माथुर : मिशन जर्नलिस्ट्स प्रोटेक्शन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु चौहान ने एक भेंटवार्

ा के दौरान कहा की पत्रकार समाज के शोषित, वंचित, असहाय एवं बेबस लोगों की आवाज बन कर कार्य करता है। पत्रकारिता के इस वर्ग को सुरक्षित करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने की जरूरत है। इसके लिए शीघ्र ही प्रदेश अध्यक्षों व अन्य सभी पत्रकार यूनियनों के साथ विचार-विमर्श करके आंदोलन की योजना तैयार होगी। उन्होंने कहा कि पत्रकार अपना जीवन, परिवार, सब कुछ एक तरफ रख कर समाज के उस वर्ग के लिए कार्य करता है जो अंतिम पंक्ति मैं बैठा है और जिसकी आवाज कोई नहीं सुनता। पत्रकार समाज के उन लोगों की आवाज है जो किसी ना किसी तरीके से शोषित हैं, वंचित हैं, असहाय हैं, जिनकी कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारिता एवं पत्रकारों को समाज का चौथा स्तंभ मानती है लेकिन वह सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराना चाहती जिनके वह हकदार हैं, इसलिए उन्होंने सभी राज्य सरकारों से मांग की है कि वह अपने अपने स्तर पर एक विशेष कमेटी गठित कर पत्रकारों के हितों को सुरक्षित करने का कार्य करें। इस अवसर पर हरियाणा सरकार द्वारा पत्रकारों के 12 सौ परिवारों को कैशलेस उपचार सुविधा देने के लिए पत्रकार परिवारों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। अपने संबोधन में चौहान ने कहा कि केंद्र व राज्य स्तर पर पत्रकारों के हितों को सुरक्षित करने के लिए मीडिया आयोग का गठन होना चाहिए, कमेटियां बननी चाहिए जिससे कि मुख्यधारा कि मीडिया को मजबूती मिले और पत्रकार निष्पक्ष और निर्भीक होकर समाज के शोषित वंचित में लाचार लोगों की आवाज बन कर अपना कार्य सदैव करते रहे। उन्होंने इस अवसर पर पंजाब के राजपुरा में वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा द्वारा आत्महत्या करने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सरकार से इसकी एसआईटी द्वारा जांच की मांग की है। उन्होंने पंजाब सरकार को पत्र लिखकर वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा के परिवार को शैक्षणिक आर्थिक एवं सामाजिक तौर पर पूर्ण सुरक्षा एवं परिवार के लिए एक सरकारी नौकरी के लिए भी मांग की है।

Comments


Upcoming News