अनुपम खेर को अपनी ही फिल्म के लिए नहीं मिला टिकट, बोले- ' मैं कहीं खुशी के मारे पागल ना हो जाऊं'

Khoji NCR
2022-11-13 10:12:31

नई दिल्ली, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी डेंज़ोंग्पा को लेकर बनाई गई फिल्म 'ऊंचाई' बॉक्स ऑफिस पर कमाल का रिस्पांस दे रही है। पारिवारिक फिल्में बनाने के लिए मशहूर सूरज बड़जात्या क

इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। दो दिन में ही फिल्म ने 3.70 करोड़ कमा लिए हैं। ऊंचाई को पहले दिन बहुत लिमिटेड स्क्रीन मिली थी। 500 से भी कम थिएटर्स में इसके 1500 शो ही चले। फिल्म देखकर लौट रही जनता और क्रिटिक्स से मिली तारीफ के बाद राजश्री प्रोडक्शंस की राह अपनाते हुए सूरज बड़जात्या ने इसकी स्क्रीन काउंट बढ़ाने का फैसला किया। बहरहाल, फिल्म को मिल रहे रिस्पांस के बीच इसके टिकट मिलना तक मुश्किल हो गया है। अनुपम खेर ने इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। अनुपम खेर को किया गया मना अनुपम खेर, सूरज बड़जात्या के साथ अपनी फिल्म को देखने के लिए मुंबई के एक मॉल में पहुंचे थे। वहां उन्होंने 'ऊंचाई' के लिए टिकट खरीदनी चाहा, लेकिन इसमें उन्हें नाकामयाबी ही मिली। जब टिकट विंडो पर वह टिकट लेने गए, तो उन्हें बताया गया कि फिल्म के सभी शो हाउसफुल हैं। अनुपम खेर फॉर्मल कपड़े पहने हुए मॉल में पहुंचे। जब उन्होंने टेलर से कहा कि ऊंचाई के लिए उन्हें टिकट चाहिए, तो उन्हें निराशा हाथ लगी। पहली बार असफलता में दिखी सफलता फिल्म के लिए टिकट न मिलने पर मायूस होने की बजाय अनुपम खेर को बहुत खुशी मिली। वह सूरज बड़जात्या के पास गए और हंसते-हंसते इस खुशी का जिक्र किया। इसके बाद ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने बताया कि उन्हें पहली बार असफलता में सफलता दिख रही है। एक्टर ने लिखा 'मुझे “ऊँचाई” फ़िल्म का टिकट नहीं मिला! पहली बार असफलता में सफलता दिखी! मैं कहीं ख़ुशी के मारे पागल ना हो जाऊँ।कुछ भी हो सकता है! हा हा हा! जय हो।'

Comments


Upcoming News