विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कंबोडिया में अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकेन से की मुलाकात, कई मुद्दे पर हुई चर्चा

Khoji NCR
2022-11-13 10:09:18

नोम पेन्ह, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को कंबोडिया में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की। कंबोडिया में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन से इतर यूक्रेन संघर्ष, रणनीतिक हिंद-प्रश

ंत क्षेत्र और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन और 17वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। एस जयशंकर ने एक ट्वीट कर कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ एक अच्छी बैठक हुई। यूक्रेन, इंडो-पैसिफिक, ऊर्जा, जी 20 और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई। बता दें कि इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कंबोडिया की राजधानी में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन से इतर कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर के अपने समकक्षों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। विदेश मंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के मौके पर कनाडा की विदेश मंत्री मिलेन जॉली से मिलकर अच्छा लगा। यूक्रेन संघर्ष, हिंद-प्रशांत, द्विपक्षीय सहयोग और सामुदायिक कल्याण पर चर्चा की। वीजा चुनौतियों से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों की सराहना की। जयशंकर ने अपनी इंडोनशियाई समकक्ष से भी मुलाकात की। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि इंडोनेशिया की मेरी प्रिय सहयोगी विदेश मंत्री रेट्नो मर्सूदी से मिलकर अच्छा लगा। आगामी जी-20 बाली शिखर सम्मेलन के लिए उन्हें शुभकामनाएं। इसके साथ ही जयशंकर ने सिंगापुर के अपने समकक्ष विवियन बालकृष्णन से भी मुलाकात की तथा उनके साथ विचारों का आदान-प्रदान किया। इससे पहले, उन्होंने यूक्रेन के अपने समकक्ष दमित्रो कुलेबा से मुलाकात की और क्षेत्र में हाल के घटनाक्रम, परमाणु चिंता तथा यूक्रेन में रूस के युद्ध को समाप्त करने के तरीकों पर चर्चा की। धनखड़ कंबोडिया की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। इस वर्ष आसियान-भारत संबंधों की 30वीं वर्षगांठ है और इसे आसियान-भारत मैत्री वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का संघ (आसियान) एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसमें दक्षिण पूर्वी एशिया के 10 देश-ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमा, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं। धनखड़ 13 नवंबर को 17वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लिया, जिसमें दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संघ (आसियान) के सदस्य देश और इसके आठ संवाद सहयोगी भारत, चीन, जापान, कोरिया गणराज्य, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका और रूस शामिल हैं।

Comments


Upcoming News