सोहना खंड के गांव दमदमा में भतीजे ने की चाचा की हत्या। आरोपी फरार। पुलिस ने की टीमें गठित।

Khoji NCR
2022-11-11 11:20:12

सोहना बाबू सिंगला सोहना खंड के गांव दमदमा में एक भतीजे ने अपने 30 वर्षीय चाचा की हत्या कर डाली है। हत्याकांड में आरोपी के साथ उसका भाई व 2 साथी भी शामिल बताए जाते हैं। घटना को अंजाम देने के बाद सभ

ी आरोपी मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे। वही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से मौका मुआयना किया तथा चार नामजद आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करके मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। गुरुवार की रात करीब सवा दस बजे गांव दमदमा में संदीप उर्फ सुरजन ने अपने भाई आनंद, मनोज निवासी दमदमा व पवन निवासी बहलपा के साथ मिलकर अपने चाचा अर्जन पुत्र कंवरपाल की हत्या कर दी है। मृतक चाचा की आयु करीब 30 वर्ष बताई जाती है। हत्या करने के बाद सभी आरोपी रात को ही गांव से फरार हो गए थे। मृतक अर्जन के भाई भीम ने पुलिस को बताया कि रात करीब सवा दस बजे उसको फोन पर गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि उसके भाई अर्जन को संदीप उर्फ सुरजन, आनंद, मनोज, पवन गांव के बीच भूमिया के समीप पिटाई कर रहे हैं। जब व अपने मामा मुखराम व प्रवीण को लेकर भूमिया पर पहुंचा तो उसने देखा कि आनंद व संदीप हाथों में लोहे की रॉड व सरिया लिए हुए हैं। जबकि मनोज के हाथों में डंडा तथा पवन के हाथों में पत्थर था। उसका भाई अर्जन जमीन पर पड़ा हुआ था। जिस पर सभी आरोपी हमला कर रहे थे। अर्जन बेहोशी की हालत में था। जब उन्होंने शोर मचाया तो सभी आरोपी भाग निकले। उन्होंने अर्जन की हालत गंभीर देख कर तुरंत ही सोहना के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया किंतु डॉक्टरों ने उसको गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया था परंतु गुरुग्राम जाते समय उसके भाई अर्जन ने दम तोड़ दिया था। रंजिश के चलते हुई हत्या दमदमा निवासी 30 वर्षीय अर्जन की हत्या रंजिश के कारण हुई बताई जाती है। मृतक के भाई भीम ने आरोप लगाते हुए बताया कि करीब डेढ़ साल पहले कुत्तों को लेकर सुरजन से उनका झगड़ा हो गया था। इसी रंजिश के चलते हुए संदीप उर्फ सुरजन व उसके भाई ने योजना के तहत अर्जुन की हत्या की है। सुरजन की पृष्ठभूमि अपराधिक बताया जाता है की हत्याकांड में मुख्य आरोपी संदीप और सुरजन की पृष्ठभूमि अपराधिक है। जिस पर करीब 16 अपराधिक संगीन मामले दर्ज है। जिनमें लूट,छीना झपटी, अवैध हथियार, हत्या करने का प्रयास आदि मामले शामिल हैं। आरोपी जिनमें कई बार जेल भी जा चुका है। क्या कहते हैं थाना प्रभारी सोहना सदर थाना प्रभारी जय सिंह बताते हैं कि मामले में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। चारों आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments


Upcoming News