उपायुक्त ने सीएम विंडो पर लंबित मामलों की करी समीक्षा।

Khoji NCR
2022-11-11 11:06:25

लंबित मामलों का एक सप्ताह में निपटान करने के दिये निर्देश। खोजी/नीलम कौर कालका/पंचकूला। उपायुक्त महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में राजस्व विभाग के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्

क्षता की और उन्हें सीएम विंडो पर लंबित मामलों का एक सप्ताह में निपटारा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर डीडीपीओ राजन सिंगला ने उपायुक्त के समक्ष राजस्व विभाग के लंबित कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं सीएम विंडो पर आये मामलों की प्रगति की समीक्षा करते है, इसलिये अधिकारी सीएम विंडो पर आई शिकातयों को गंभीरता से लें और उनका एक सप्ताह में निपटान करना सुनिश्चित करें। बैठक में लंबित मामलों की समीक्षा करते हुये उपायुक्त ने माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति को दो लंबित शिकायतें का जल्द निपटारा करने के निर्देश दिये। सचिव ने उपायुक्त को लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नगराधीश गौरव चैहान, बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर, बीडीपीओ रायपुररानी परमनंदन, बीडीपीओ पिंजौर मारर्टीना महाजन, तहसीलदार विरेंद्र गिल, विक्रम सिंगला सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News