एक्शनएड इंडिया ने मौलाना आज़ाद की जयंती पर मेवात के 61 स्कूलों में मनाया शिक्षा जयंती समारोह

Khoji NCR
2022-11-11 10:46:06

चिराग गोयल,फ़िरोज़पुरझिरका ;- आज भारत की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था एक्शनएड इंडिया ने मेवात कारवाँ जनसंगठन के साथ मिलकर मेवात के 61 स्कूलों के 23 हज़ार बच्चोंबके साथ आज़ाद भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री

ज़रत मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का जन्म दिन मनाया । संस्था ने इस अवसर पर शिक्षा से सम्बंधित सभी प्रकार की सरकारी ग़ैर सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया की पाटखोरी सीनियर सैकंडरी स्कूल में आयोजित प्रोग्राम में मौलाना आज़ाद की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए डॉ पवन यादव ने बताया कि मौलाना आज़ाद स्वतंत्रता सैनानी , निडर पत्रकार और आज़ाद भारत के शिक्षा के शिल्पकार थे। उन्होंने ने देश की आज़ादी के लिए अल्हेलाल और अल्बलाग नाम का अख़बार निकाला , कई वर्ष जेल की कोठरी में बन्द रहे और जब आज़ादी मिली तो आप देश के पहले शिक्षा मंत्री के रूप आई आई एम, एम्स, आईआईटी , यूजीसी जैसी संस्थाओं की स्थापना की जो आज भी देश का गौरव बढ़ा रही हैं । समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट सहून खान ने बच्चों को मोटिवेट किया और बच्चों को ठंडा पानी पीने के लिए वाटर कूलर देने का एलान किया। समारोह को डॉ आशफाक ,नाज़िम आज़ाद,हाजी शाहिद और यासीन खान ने भी संबोधित किया । रावली सीनियर सैकंडरी स्कूल में आयोजित समारोह में मुख्यातिथि हनीफ सरपंच ने कुबड़ा बास स्कूल के लिए ज़रूरी सामाग्री देने का वादा किया समारोह में मेडिकल में दाख़िला लेकर अपने गाँव का नाम रौशन करने वाले हसीन अहमद और उनके पिता को सम्मानित किया गया जबकि फ़िरोज़पुरझिरका तहसील में छात्र छात्राओं का सबसे ज़्यादह स्कॉलरशिप फार्म भरने वाले अगोन स्कूल के कंप्यूटर ऑपरेटर भूप सिंह को समानित किया गया । इन दो स्कूलों के साथ ही 60 और स्कूलों में इस समारोह का आयोजन किया गया । समारोह को सफल बनाने में हकमुद्दीन रावली,इसब खान , अब्दुलजब्बर, मुश्ताक़ रावली, और एक्शनएड के 106 शिक्षा सहायकों ने अहम भूमिका अदा की।

Comments


Upcoming News