नूंह एलआईसी के अभिकर्ताओं ने एमडीआरटी-यूएसए क्वालिफाइड कर बड़ी उपलब्धि हासिल की

Khoji NCR
2021-01-02 11:59:09

प्रतिनिधि खोजी साहून खांन नूंह नूंह : नूंह एलआईसी के एजेंट (अभिकर्ता) ने एमडीआरटी-यूएसए क्वालिफाइड कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि पर एलआईएसी के अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को नूंह ए

आईसी में कार्यक्रम के दौरान एजेंट पवन कालरा व दिनेश कुमार व गौरव कुमार को शिल्ड देकर सम्मानित किया है। एनडीआरटी पूरे विश्व की बीमा अभिकर्ताओं की संस्था है। सोहना एलआईसी के शाखा प्रबंधक अमित गोंसाई ने कहा कि नूंह शाखा के इन तीन अभिकर्ताओं (एजेंट) ने इस वर्ष विपरित परिस्थितियां होने के बावजूद भी पूरी मेहनत के साथ रिकार्ड तोड़ काम किया और एमडीआरटी-यूएसए क्वालिफाइड किया। वहीं नूंह एलआईसी के शाखा प्रबंधक अजय नागपाल ने कहा कि आज से 9 वर्ष पहले जब नूंह में एलआईसी की शाखा खोली गई तब लोगों में यह धारणा थी कि यहां पर बीमा का स्कोप नहीं है, लेकिन नूंह शाखा के एकमात्र विकास अधिकारी नवीन सिंह यादव के अथक प्रयासों से उन्होंने जो अभिकर्ताओं की टीम खड़ी की जिनमें पवन कालरा, नरेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, अब्दुल गफ्फार, देशराज, श्याम तरूण गर्ग व योगेश इन सबके अथक प्रयासों से न केवल नूंह शाखा ने पूरे उत्तर भारत में बल्कि पूरे भारत में नूंह शाखा का नाम रोशन किया है।

Comments


Upcoming News