फाइनल में जगह बनाने के बाद बाबर आजम ने टीवी पर बैठने वाले Cricket Experts पर कसा तंज

Khoji NCR
2022-11-11 10:33:39

नई दिल्ली, टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के साथ 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। पाकिस्तान व इंग्लैंड की टीमों ने एक-एक बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं और अब उनके पा

दूसरी बार ये खिताब जीतने का मौका होगा। इंग्लैंड की टीम ने भी टी20 वर्ल्ड कप में तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई। बता दें कि पाकिस्तान ने सेमीफाइन मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। टूर्नामेंट में पाकिस्तान की शुरुआत रही थी काफी खराब इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही थी। टीम इंडिया से हारने के बाद बाबर ब्रिगेड को जिम्बाब्वे से 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था। लीग मैच में दो मुकाबले हारने के बाद पाकिस्तान को दूसरे टीमों पर निर्भर रहना पड़ा। इस टूर्नामेंट में किस्मत ने पाकिस्तान का काफी साथ दिया। गौरतलब है कि सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले पाकिस्तान समेत कई देश के पूर्व क्रिकेटर्स ने बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम की खूब आलोचना की थी। कई पूर्व क्रिकेटर्स ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के मौजूदा फॅार्म पर सवाल खड़े किए थे। जो टीवी पर बैठे हैं, वो भी जीत को एन्जॉय करें: बाबर आजम सेमीफाइन मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराने के बाद पोस्ट मैच प्रेस कॅाफ्रेंस के दौरान बाबर आजम ने मोहम्मद रिजवान के फॅार्म को लेकर सवाल उठाने वाले लोगों की जमकर क्लास लगाई है। बाबर आजम ने कहा, 'हम अपने वक्त का इंतजार कर रहे थे। ये क्रिकेट हैं कि आप कोशिश करते हैं की आप हर मैच में परफॉर्म करें।' बाबर ने कहा कि क्रिकेट में कभी प्रदर्शन अच्छा होता है तो कभी खराब। ये जीत (सेमीफाइनल मुकाबला) आप एन्जॉय करें, पाकिस्तान में जो आवाम है, और जो यहां पर लोग मैच देखने आए थे, वो भी एन्जॉय करें, और जो टीवी पे बैठे हैं, वो भी एन्जॉय करें। बाबर ने आगे कहा, 'हम हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं। हालांकि इसके बावजूद हर कोई हमारी आलोचना करता है, भले ही हम अच्छा प्रदर्शन करें। इसलिए पाकिस्तान के प्रशंसकों को इस जीत का जश्न मनाना चाहिए। जो टेलीविजन पर बैठे हैं उन्हें भी ऐसा ही करना चाहिए।'

Comments


Upcoming News